Homeअपना शहर ,slider news,
नवागत कलेक्टर भरत यादव ने कहा लोकसभा चुनाव निष्पक्ष रूप से संपन्न कराना प्राथमिकता होगी

ग्वालियर। ग्वालियर जिले के नवागत कलेक्टर भरत यादव ने कहा है कि जिले में किसानों को खाद की कोई कमी नहीं है। अभी वर्तमान में 700 मैट्रिक टन खाद उपलब्ध है और एक हजार मैट्रिक टन खाद की एक और रैक शुक्रवार तक ग्वालियर पहुंच जाएगी। कलेक्टर यादव ने यह भी कहा कि उनकी प्राथमिकताओं में स्वास्थ्य शिक्षा और यातायात के साथ में ग्वालियर में विकास के चल रहे प्रोजेक्टों को तीव्र गति से पूरा कराना और अन्य प्राथमिकताओं में विकास की उन योजनाओं को शुरू कराना है जो काफी समय से लंबित है।
नवागत कलेक्टर भरत यादव आज अपना पदभार संम्हालने के बाद पत्रकारों से चर्चा कर रहे थे। उन्होंने बताया कि वह स्वयं दतिया जिले के उदगंवा गांव के रहने वाले हैं। और अपनी शिक्षा दीक्षा के बाद उन्होने शासकीय सेवा भी रेलवे में की और कुछ समय ग्वालियर में भी पदस्थ रहे। उन्होंने बताया कि उनकी प्राथमिकताओं में स्वास्थ्य , शिक्षा होगा। इसके साथ ही क्षतिग्रस्त पडे पुरानी छावनी से रायरू नेशनल हाइवे की सडक़ का जिक्र किया और उन्होंने संबंधित अधिकारियों की बैठक लेकर उन्हें शीघ्र ठीक कराना का प्रयास करेंगे वहीं जनवरी माह से हाइवे का काम शुरू हो जाएगा। इसी के साथ उन्होंने हाइवे पर बने पुल के टूटने के काम को भी रेलवे की मंजूरी के बाद शुरू करवाने को कहा। उन्होंने बताया कि वह किसी काम को मॉडल के रूप में करने में विश्वास नहीं करते लेकिन उनकी प्राथमिकता ऐसी रहती है कि जो शासन की विकास की योजनाएं चल रहीं हैं यदि वह समय पर पूरी हो जाएं तो भी जनता को पूरा पूरा लाभ मिलता है। उन्होंने कहा कि आज सुशासन दिवस पर उन्होंने अपना पदभार ग्रहण किया है ऐसे में वह चाहेंगे कि सभी विभागों में सुशासन बना रहे। वहीं जो कर्मचारी अपने हिसाब से नौकरी पर आते हैं वह समय पर अपने कसमय पर आकर कर्तव्य का निर्वहन करें। कलेक्टर भरत यादव ने बताया कि वह सीमित संसाधनों के साथ ही योजनाओं को पूरा करवाने का पूरा प्रयास करेंगे। इसी के साथ आगामी मार्च माह के बाद से लोकसभा के चुनाव भी होंगे उसे भी निष्पक्ष रूप से संपन्न कराना प्राथमिकता होगी। उनका प्रयास होगा कि चुनावों में लगने वाली आचार संहिता में विकास के चल रहे काम प्रभावित ना हों। उन्होंने कहा कि चुनावों के लिए 22 फरवरी को मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन होगा। उसी के आधार पर चुनाव होंगे। कलेक्टर भरत यादव ने बताया कि उन्होंने अपने चयन के बाद से नरसिंहपुर, सिवनी , बालाघाट, भोपाल में अपनी सेवाएं दी हैं और सात माह से मुरैना और अब ग्वालियर में आया हूं। यादव ने कहा कि वह उनका प्रयास यह भी होगा कि प्रशासन मीडिया , सामाजिक संगठनों, राजनैतिक प्रतिनिधियों के साथ मिलकर सकारात्मक तरीके से विकास किया जाए। उन्होंने बताया कि वह एक , तीन और छह माह के हिसाब से कार्य योजनाएं तैयार कर काम करेंगे साथ ही शहर के अलावा ग्रामीण क्षेत्रों में भी जो समस्याएं प्राथमिकता से पूरी करना हैं .

Share This News :