Homeदेश विदेश ,
पीएम मोदी लोकसभा चुनाव के लिए प्रचार का आगाज 6 जनवरी को करेंगे

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लोकसभा चुनाव-2019 के लिए प्रचार अभियान की शुरुआत 6 जनवरी को केरल के पत्तनमथिट्टा से करेंगे। भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के एक वरिष्ठ नेता ने गुरुवार को यह जानकारी दी। à¤¯à¤¹à¤¾à¤‚ संवाददाताओं से बात करते हुए बीजेपी à¤ªà¥à¤°à¤¦à¥‡à¤¶ अध्यक्ष पी.एस. श्रीधरन पिल्लई ने कहा कि मोदी आंध्र प्रदेश से पत्तनमथिट्टा आएंगे।

पत्तनमथिट्टा यहां से लगभग 120 à¤•à¤¿à¤²à¥‹à¤®à¥€à¤Ÿà¤° दूर है। à¤ªà¤¿à¤²à¥à¤²à¤ˆ ने कहा, “वे यहां चुनाव प्रचार के लिए आ रहे हैं।” à¤•à¥‡à¤°à¤² की 140 à¤¸à¥€à¤Ÿà¥‹à¤‚ वाली विधानसभा में बीजेपी का एकमात्र विधायक है। पार्टी à¤•à¥‹ लोकसभा चुनाव में अपने अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद है।

बीजेपी 2014 के लोकसभा चुनावों में तिरुवनंतपुरम सीट पर दूसरे स्थान पर रही थी। à¤®à¥‹à¤¦à¥€ का पत्तनमथिट्टा आना एक कूटनीतिक दांव माना जा रहा है, क्योंकि इसी जिले में सबरीमाला मंदिर स्थित है। इस मंदिर में 10 à¤¸à¥‡ 50 à¤µà¤°à¥à¤· तक की महिलाओं के प्रवेश पर लगी रोक को हटाते हुए सर्वोच्च न्यायालय ने 28 सितंबर को आदेश जारी कर सभी आयुवर्ग की महिलाओं को मंदिर में प्रवेश की अनुमति दी थी।

सर्वोच्च न्यायालय के इस आदेश के खिलाफ भाजपा ने पुरातनपंथियों को गोलबंद कर कई दिनों तक जोरदार प्रदर्शन किया था। केरल पार्टी à¤…ध्यक्ष पी.एस. श्रीधरन पिल्लई ने रथयात्रा निकाली थी और बयान दिया था कि राज्य में भाजपा को आगे बढ़ाने का यही बेहतर मौका है। उन पर भड़काऊ बयानबाजी करने का मुकदमा भी दर्ज है।

Share This News :