Homeमनोरंजन ,
राहुल गांधी से जुड़े सवाल पर फंसे अनुपम खेर ....

अनुपम खेर की हालिया फिल्म 'द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर' विवादों का क्रेंद्र बन चुकी है. कांग्रेस के कुछ नेताओं ने फिल्म के सीन्स पर आपत्ति जताई है. फिल्म मनमोहन सिंह के कार्यकाल को लेकर बनाई गई है. ट्रेलर में जो दिखा है उसके आधार पर यह नजर आता है कि संप्रग की पिछली सरकार तत्कालीन कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और उनके परिवार की कठपुतली थी. गुरुवार को फिल्म का ट्रेलर लॉन्च किया गया था.

इस बीच शुक्रवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेस में फिल्म की पटकथा को लेकर पूछे गए एक सवाल पर अनुपम खेर असहज हो गए. एक्टर से पूछा गया कि ये फिल्म एक किताब पर बेस्ड है. लेकिन संजय बारू, प्रधानमंत्री कार्यालय में अक्टूबर 2005 तक ही थे. ट्रेलर में एक जगह राहुल गांधी ऑर्डिनेंस फाड़ते दिख रहे हैं. तो इसके अंदर कितना तथ्य है और कितना फिक्शन है. क्योंकि राहुल गांधी ने 2013 में ऑर्डिनेंस फाड़ा था?

जवाब देते हुए अनुपम खेर ने कहा, ' आपने फाड़ते देखा था कि नहीं देखा था. ये हिस्ट्री है, जिसे आप सभी ने दिखाया था. आप लोगों ने उसे हाई स्पीड में फाड़ते हुए दिखाया था. आप लोगों को नहीं पता कि वो फिल्म में कैसे आया. फिल्म देखिए. ट्रेलर देखकर हम पिक्चर पर कॉमेंट नहीं कर सकते.'

Share This News :