Homeमनोरंजन ,खास खबरे,
दो हफ्ते में 100 करोड़ भी नहीं कमा सकी शाहरुख की Zero, लागत 200 करोड़

शाहरुख खान की फिल्म जीरो को उनकी सबसे बड़े बजट की फिल्म बताया गया है. इसका बजट करीब 200 करोड़ रुपए था, लेकिन ये बॉक्स ऑफिस पर अपनी लागत का आधा भी नहीं निकाल पाई. फिल्म का दो हफ्तों का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन सामने आया है. जीरो अब तक 89.25 करोड़ रुपए कमा सकी है. BoxofficeIndia.com के अनुसार, न्यू ईयर के दिन भी फिल्म ने सिर्फ 1.25 करोड़ रुपए की कमाई की.

लागत को देखते हुए इसे शाहरुख खान की बड़ी फ्लॉप कहा जा सकता है. फिल्म का अब तक का कलेक्शन देखकर यह कहना मुश्क‍िल होगा कि जीरो 100 करोड़ का आंकड़ा छू पाएगी. फिल्म में शाहरुख और अनुष्का शर्मा फिजिकली चैलेंज्ड पर्सन के रोल में थे, जिसे देखकर लग रहा था कि अलग तरह की कहानी होने के कारण ये अच्छी कमाई करेगी, लेकिन फिल्म को दर्शकों ने नकार दिया.

बॉक्स ऑफिस इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, दूसरे हफ्ते में जीरो की कमाई में भारी गिरावट दर्ज की गई है. शुक्रवार को फिल्म की कमाई 1 करोड़ से भी कम रही. फिल्म महज 85 लाख की कमाई ही कर पाई. फिल्म ने शनिवार को करीब एक करोड़ रुपए कमाए. वहीं रविवार को फिल्म ने 1 करोड़ 25 लाख रुपए कमाए. सोमवार को फिल्म का कलेक्शन मात्र 80 लाख के आसपास ही रहा. इस लिहाज से फिल्म ने दूसरे वीकेंड में सिर्फ 3.90 करोड़ के आसपास की कमाई की.

फिल्म ने पहले हफ्ते 84.10 करोड़ की कमाई की थी. ये कमाई भी फिल्म के बजट के हिसाब से कम थी. दूसरे हफ्ते फिल्म के लिए 100 करोड़ कमाने की बड़ी चुनौती थी. इसमें फिल्म नाकाम होती दिख रही है. फिल्म के लिए 100 करोड़ की राह मुश्किल हो गई है. फिल्म का अब तक का कुल कलेक्शन तकरीबन 89 करोड़ का हो चुका है. दूसरे वीकेंड में फिल्म को सिंबा की रिलीज का नुकसान भुगतना पड़ा. इसने मंगलवार तक 124 करोड़ रुपए कमा लिए हैं.

 

Share This News :