Homeअपना शहर ,
जन सेवा तो इन मंत्री जी से सीखें ...

कमलाराजा अस्पताल में महिला को ब्लीडिंग हो रही थी, ब्लड मिल नहीं रहा था। डॉक्टरों ने कोई मदद नहीं की तो परिजनों ने बुधवार-गुरूवार की दरम्यानी रात एक बजे खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर को फोन लगा दिया। मंत्री ने अफसरों को फोन लगाए, लेकिन किसी ने अटेण्ड नहीं किया। इसके बाद मंत्री खुद ही कमलाराजा अस्पताल पहुंच गए। डॉक्टरों को निर्देश देकर महिला के लिए ब्लड का इंतजाम करवाया।

इस दौरान मंत्री ने जब ये देखा की मरीजों के पास बेडशीट और कंबल भी नहीं है, तो कड़ी नाराजगी जाहिर की। संभागायुक्त एवं कलेक्टर को व्यवस्थाओं में सुधार के निर्देश दिए गए हैं।

मंत्री प्रद्युम्न सिंह के पास बुधवार-गुरूवार रात करीब एक बजे फोन पहुंचा। पीड़ित ने बताया कि धौलपुर निवासी सपना बघेल कमलाराजा अस्पताल में भर्ती है। मरीज को ब्लीडिंग हो रही है, लेकिन यहां कोई सुनवाई नहीं हो रही। ब्लड की जरूरत है, मगर ब्लड बैंक में ओ नेगेटिव ब्लड ही नहीं है। मंत्री ने तत्काल जेएएच के अफसरों को फोन लगाए, लेकिन किसी ने फोन अटेण्ड नहीं किया। इसके बाद रात करीब डेढ़ बजे मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर खुद ही केआरएच पहुंच गए।

मंत्री को वार्ड में खड़ा देख स्टाफ में हडकंप मच गया। महिला के पास खून देख मंत्री काफी नाराज हुए और नर्स से कहा कि क्या यही आपकी व्यवस्था है, इस पर स्टाफ से बोलते नहीं बना। जूनियर डॉक्टरों को निर्देश देकर ब्लड का इंतजाम कराया गया। इसके बाद मंत्री ट्रामा सेंटर पहुंचे, जहां पर मरीजों को बेडशीट और कंबल तक नहीं दिए गए थे। गंदगी देख मंत्री ने कहा कि डॉक्टर साहब ऐसा नहीं चलेगा, मरीजों की परेशानी मैं बिल्कुल बर्दाश्त नहीं करूंगा। संभागायुक्त बीएम शर्मा को व्यवस्थाओं में सुधार को लेकर निर्देश दिए गए हैं।

Share This News :