Homeअपना शहर ,slider news,
ऐसा नजर आया साल का पहला आंशिक सूर्यग्रहण

नई दिल्ली। à¤¨à¤ साल का पहला सूर्यग्रहण भारतीय समयानुसार रविवार सुबह 5 बजे से लगा। हालांकि यह भारत में नजर नहीं आया। यह आंशिक सूर्यग्रहण सुबह 9.18 बजे तक रहा। यह ग्रहण चीन, मंगोलिया, जापान, रूस और अलास्का के कुछ हिस्सों में दिखा।

राशियों पर इसलिए असर नहीं

ज्योतिषियों के मुताबिक, यह प्रथम सूर्य ग्रहण भारत में दिखाई नहीं दे रहा है इसलिए इसका राशियों पर कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा। साल में कुल तीन सूर्य ग्रहण लगेंगे। इनमें से 6 जनवरी के बाद 3 जुलाई को दूसरा और तीसरा सूर्य ग्रहण साल के अंतिम सप्ताह में 26 दिसंबर को लगेगा।

Share This News :