Homeअपना शहर ,प्रमुख खबरे,slider news,
मेला में देश का कोई भी ऑटो मोबाईल शोरूम आ सकता है :सिंधिया

ग्वालियर  ( विनय शर्मा ) : कांग्रेस सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा है की ग्वालियर  मेला में देश का कोई भी ऑटो  मोबाईल  शोरूम आ सकता है .उन्होंने कहा की सिर्फ मध्यप्रदेश के ऑटो मोबाइल सेट्क्टर नहीं पूरे देश के ऑटो मोबाईल सेक्टर को ५० प्रतिशत छूट का लाभ मिलेगा .श्री सिंधिया आज  मेला के उद्घाटन समारोह के बाद पत्रकारों के सबालों के जवाब   à¤¦à¥‡  à¤°à¤¹à¥‡ थे . उन्होंने कहा की  मेला  à¤•à¥‹ नया स्वरुप देने के लिए सब मिलकर काम करेंगे .मेला के घटते टर्न ओवर पर चिंत्ता जताते हुए श्री सिंधिया ने कहा की १०० करोड़ से १० गुना बढ़ाना होगा और देश में मेले की नई पहचान बनाना होगी .इससे पेले श्री सिंधिया ने दीपप्रज्वलित कर मेला का शुभारंम्भ किया .इस मोके पर मंत्री प्रदुम्मन सिंह तोमर ,इमरती देवी ,बिधायक मुन्नालाल गोयल ,प्रवीण पाठक ,महापौर विबेक सेजबलकर ,जिला पचायत अध्य्क्ष मनीषा यादव ,संभागीय आयुक्त बीएम शर्मा ,संत कृपाल सिंह आदि मचासीन रहे .कार्यक्र में कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष अशोक सिंह ,कांग्रेस नेता रमेश अग्रवाल , अशोक शर्मा ,मोहन सिंह राठौर ,देवेंद्र शर्मा ,अशोक प्रेमी मौजूद रहे .

Share This News :