Homeखास खबरे,अपना मध्यप्रदेश,
जनता ने समस्या सुनाई तो आवेश में आ गए अधिकारी, महापौर ने लगाई फटकार

ग्वालियर : 

लोगों के बीच जाकर समस्याएं सुनने के लिए महापौर विवेक शेजवलकर की ओर से शुक्रवार से शुरु किए गए आज की चाय, आपके साथ अभियान के दूसरे ही दिन जनता और निगम अधिकारियों के बीच विवाद हो गया। शनिवार की सुबह महापौर डीडी नगर व आदित्यपुरम में पहुंचे थे। डीडी नगर के जीएम ब्लॉक में जब वे लोगों की समस्याएं सुन रहे थे तभी 70 साल के वृद्ध एनबी सिंह वैश्य ने सीवर ओवरफ्लो होने की शिकायत की। समस्या को सीवर सेल के प्रभारी महीपत मगरैया ने जब नकारा तो श्री वैश्य और अन्य नागरिक आक्रोशित हो गए। उन्होंने श्री मगरैया को घेर लिया। मामला बिगड़ता देख महापौर को बीच बचाव करना पड़ा। महापौर ने फटकार लगाते हुए कहा कि निगम अधिकारी जनता द्वारा बताई जा रही समस्याओं को गंभीरता से लें।

50 करोड़ के चल रहे हैं काम

वार्ड क्रमांक 18 में करीब 50 करोड़ के विकास कार्य चल रहे हैं। अमृत योजना के तहत सीवर और पानी की लाइन व पार्क का निर्माण हो रहा है। कई जगह लाइन खुदी पड़ी हैं लेकिन रेस्टोरेशन नहीं किया जा रहा है। जगह-जगह गड्ढे हो रहे हैं। इससे लोग परेशान हैं। लोगों की परेशानी सुनने के बाद महापौर ने मुख्य समन्वयक अधिकारी प्रदीप चतुर्वेदी एवं उपायुक्त एपीएस भदौरिया को निर्देश दिए कि नागरिकों के साथ समन्वय बनाकर कार्य करें। पार्क में फिसलपट्टी, ओपन जिम का कार्य जल्द पूरा करने को कहा। नागरिकों ने कोठारी हाउस से मॉडल स्कूल तक अधूरे सड़क निर्माण को पूर्ण कराने का महापौर से आग्रह किया। महापौर ने क्षेत्राधिकारी महेंद्र अग्रवाल को एक सप्ताह में एस्टीमेट बनाने के निर्देश दिए। रानी भदौरिया ने महापौर लोकमंत्रणा में अपने घर के सामने पाइप लाइन फूटी होने की शिकायत की थी। महापौर वहां पहुंचे और गड्ढा भरने का इंजीनियरों को निर्देश दिया। लोगों ने डोर टू डोर कचरा वाहन न आने और की भी शिकायत की।

आज वार्ड 34 में भ्रमण

महापौर श्री शेजवलकर 6 जनवरी को वार्ड 34 में भ्रमण लोगों के बीच पहुंचकर समस्याएं सुनेंगे। सभी अधिकारियों को सुबह 8 बजे पारदी मोहल्ला स्थित कम्युनिटी हॉल में बुलाया है।

 

Share This News :