Homeदेश विदेश ,slider news,
मिशन 2019 के लिए राजनाथ-जेटली को अहम जिम्मेदारी

मिशन 2019 के लिए भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party) जोरशोर से जुट गई है. 2019 के लोकसभा चुनाव को फतह करने के लिए पार्टी ने अभी से ही अपने सिपहसालार मैदान में उतार दिए हैं. रविवार को भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष अमित शाह ने चुनाव से जुड़ी समितियों का ऐलान कर दिया है. इसके तहत उन्होंने केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह को संकल्प पत्र यानी चुनाव घोषणा पत्र समिति (manifesto committee) का अध्यक्ष नियुक्त किया है, जबकि केंद्रीय वित्तमंत्री अरुण जेटली को पार्टी की प्रचार शाखा (publicity wing) का प्रमुख बनाया गया है.

बीजेपी की इन चुनाव समितियों में राजनाथ सिंह और अरुण जेटली के अलावा रक्षामंत्री निर्मला सीतारमण, केंद्रीय कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद, रेलमंत्री पियूष गोयल, केंद्रीय अल्पसंख्यक मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी समेत अन्य पार्टी के दिग्गज नेताओं को शामिल किया गया है. भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव और मुख्यालय प्रभारी अरुण सिंह की ओर से जारी प्रेस रिलीज के मुताबित संकल्प पत्र समिति में राजनाथ सिंह समेत 20 लोगों को शामिल किया गया है, जबकि प्रचार-प्रसार समिति में 8 लोगों को जगह दी गई है.

Share This News :