Homeअपना शहर ,
सराफा व्यवसायी से 5 करोड़ का पन्ना ले उड़ा नवाब

इंदौर। à¤¸à¤°à¤¾à¤«à¤¾ व्यवसायी से पांच करोड़ रुपए कीमत के पन्ना (नग) की धोखाधड़ी में मप्र के इंदौर में पुलिस ने शनिवार को सराफा-ग्वालियर के दलालों सहित हैदराबाद के नवाबों के खिलाफ केस दर्ज किया है। एक आरोपित नग लेकर विदेश भाग गया और रुपए देने से इनकार कर दिया। पुलिस आरोपितों की तलाश कर रही है।

पुलिस के मुताबिक, आरोपित विपिन भार्गव, सतीश भार्गव, हरीश अग्रवाल (ग्वालियर) और हैदराबाद के नवाब और सुल्तान हैं। बैकुंठधाम कॉलोनी निवासी ओमप्रकाश नीमा ने पुलिस को शिकायत में बताया कि उनका सोना-चांदी और रत्नों का व्यवसाय है। उनके पास 50.80 कैरेट का पुश्तैनी नग था जिसे वे बेचने का प्रयास कर रहे थे।अप्रैल 2018 में सराफा के दलाल सतीश और विपिन से नग बिकवाने की चर्चा हुई। दोनों ने ग्वालियर के दलाल हरी उर्फ हरीश अग्रवाल से मुलाकात करवाई। हरीश ने कहा उसका हैदराबाद के नवाब और सुल्तान से संपर्क है। दोनों हीरे-जवाहरात का व्यवसाय करते हैं। देश-विदेश से कीमती रत्न खरीदते हैं। दलालों ने नवाब और सुल्तान से दिल्ली में मुलाकात करवा दी। सौदा पांच करोड़ में तय हो गया। नवाब ने नीमा को एक बैग में रुपए भरकर दिए और कहा शेष रकम कुछ दिनों में मिल जाएगी। महीनों तक दोनों नवाब रुपए के लिए बहाने बनाते रहे। नीमा ने दिल्ली और हैदराबाद के चक्कर लगाए, वहां पता चला आरोपित नवाब यूएस भाग गया। रुपए नहीं मिलने पर नीमा ने एडीजी को शिकायत की।दलालों ने कहा कि सुल्तान और नवाब का हैदराबाद के नवाब घराने से ताल्लुक है। उनका विदेश तक कारोबार फैला हुआ है। आरोपित नवाब ने नीमा और दलाल हरीश को रुपए लेने दुबई बुला लिया। कई दिनों तक होटलों में रुकवाया और वापस भगा दिया। नीमा का आरोप है कि उसे अभी तक सिर्फ 10 लाख रुपए मिले। हरीश के मुताबिक, नीमा को एक करोड़ रुपए दे दिए हैं। नवाब कुछ दिनों बाद भारत लौटने वाला है, वह आते ही रुपए दे देगा।

Share This News :