Homeखेल ,slider news,
होने वाली वाइफ के साथ संसद पहुंचे इशांत, शादी के लिए पीएम मोदी को दिया निमंत्रण

टीम इंडिया के फास्ट बॉलर इशांत शर्मा आज पार्लियामेंट पहुंचे। उनके साथ उनकी होने वाली वाइफ पूर्व इंटरनेशनल बॉस्केटबॉल प्लेयर प्रतिमा सिंह भी साथ थीं। बता दें कि ये दोनों 9 दिसंबर को शादी कर रहे हैं। शादी का मुख्य फंक्शन दिल्ली में होगा, वहीं कुछ रस्में वाराणसी में भी होंगी।

भज्जी-रोहित के बाद युवी ने भी किया था पीएम को इन्वाइट

इससे पहले इंडियन क्रिकेटर भज्जी, रोहित शर्मा और युवराज सिंह ने पीएम मोदी को शादी के लिए इन्वाइट किया था। भज्जी के रिसेप्शन में पीएम पहुंचे भी थे, जबकि रोहित और युवी की शादी में नहीं पहुंच सके।

गंगा आरती में हुए थे शामिल

इशांत हाल ही में वाराणसी पहुंचे थे। वे मंगलवार को गंगा आरती में भी शामिल हुए थे। इस दौरान उनके साथ उनकी मंगेतर प्रतिमा सिंह और प्रतिमा के भाई भी मौजूद रहे। सगाई के बाद इशांत पहली बार अपनी मंगेतर के साथ यहां पहुंचे थे। इसी साल 19 जून को इशांत और प्रतिमा की सगाई हुई थी। इशांत ने प्रतिमा को एक सेरेमनी के दौरान रिंग पहनाई थी। इशांत की मंगेतर प्रतिमा मूल रूप से वाराणसी की रहने वाली हैं और इंडियन वुमन्स नेशनल बास्केटबॉल टीम की प्लेयर हैं।

Share This News :