Homeदेश विदेश ,प्रमुख खबरे,
बिहार में महागठबंधन का कोई भविष्य नहीं, 2019 में भी नरेंद्र मोदी ही पीएम बनेंगे: सीएम नीतीश

सीएम नीतीश कुमार(Nitish Kumar) ने कहा है कि बिहार में महागठबंधन का कोई भविष्य नहीं है, चाहे कोई भी जातीय समीकरण बना ले, 2019 में भी नरेंद्र मोदी ही प्रधानमंत्री बनेंगे। सोमवार को लोकसंवाद के बाद मीडिया से बातचीत के दौरान सीएम ने ये बातें कहीं। तीन तलाक को लेकर सीएम नीतीश ने कहा कि हमारा स्टैंड साफ़ है, समाज में सबकी राय लेकर ही कोई फ़ैसला लेना चाहिए। सीएम ने रामजन्म भूमि को लेकर कहा कि कोर्ट का जो फ़ैसला होगा, उसे हम मानेंगे। हाल ही में तीन राज्यों में हुए विधानसभा चुनावों के जो परिणाम आएं उसे लेकर पूछे गए सवाल पर सीएम नीतीश ने कहा कि तीन राज्यों में बीजेपी हार भले ही गई हो, लेकिन बीजेपी का वोट प्रतिशत बढ़ा था।

यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव पर सीबीआई जांच के सवाल पर नीतीश ने कहा कि भ्रष्टाचार को लेकर जब कोई जांच होती है तो उस पर सवाल क्यूं उठता है।सीएम ने कहा कि भ्रष्टाचार अब मुद्दा नहीं हो रहा है, यह चिंता की बात है। भ्रष्टाचार को लेकर कोई मामला चलता है तो कोर्ट है, अगर ग़लत होगा तो कोर्ट देखेगी, लेकिन जब कोई जांच होती है तो उस पर राजनीति नहीं होनी चाहिए। साथ ही नीतीश ने कहा कि बिहार में हम भ्रष्टाचार को किसी भी क़ीमत पर बर्दाश्त नहीं करेंगे।

मॉब लिचिंग को लेकर सीएम ने कहा कि गांव के दो पक्ष के लोग आपस में भीड़ जाते हैं, इसी में कोई घटना घट जाती है जिसे मॉब लिचिंग कहा जाने लगता है। बिहार में हम शांति और सद्भाव के साथ विकास के कार्य कर रहे हैं। तेरह साल में कहीं भी कोई बड़ी दंगे की वारदात नहीं हुई है।

 

Share This News :