Homeदेश विदेश ,
भारतीय दूतावास को भेजा संदिग्ध पैकेज, जांच में जुटीं पुलिस

ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न स्थित भारतीय वाणिज्य दूतावास को बुधवार की सुबह एक संदिग्ध पैकेज भेजा गया जिसके बाद दूतावास में हड़कंप मच गया. एहतियातन सभी को बाहर निकालकर पुलिस ने घेराबंदी की और एजेंसियों ने जांच शुरू कर दी. इसके बाद खबर मिली कि ऐसा ही पैकेज कैनबेरा और मेलबर्न स्थित अन्य दूतावासों में भी भेजे गए.

स्थानीय समाचार चैनल 7 के अनुसार, भारतीय वाणिज्य दूतावास ने सबसे पहले एक संदिग्ध पैकेज के मिलने की सूचना दी. इसके बाद लगभग एक दर्जन दूतावासों से भी रहस्यमय पैकेज मिलने की खबर मिली

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इन दूतावासों में भारत के अलावा  यूनाइटेड किंगडम, न्यूजीलैंड, जापान, पाकिस्तान, दक्षिण कोरिया, जर्मनी, ग्रीस, स्पेन, सेशेल्स, स्विट्जरलैंड, क्रोएशिया और मिस्र शामिल थे, जिन्हें ऐसा पैकेज मिला.

 

इसके बाद सभी जगह पुलिस ने घेराबंदी कर जांच शुरू की. ऑस्ट्रेलियन पुलिस ने कहा कि पैकेज की जांच की जा रही है. हालांकि, किसी प्रकार के हताहत की खबर नहीं मिली है.

Share This News :