Homeवायरल न्यूज़,
सिर्फ 30 सेकेंड में बुक कर सकेंगे तत्काल टिकट, जानें कैसे

फेस्टिव सीजन की शुरुआत हो चुकी है à¤à¤¸à¥‡ में सबसे ज़्यादा टिकट की मारामारी रहती है. ज़्यादातर मामलों में ऐसा होता है कि जब हम त्‍योहारों में घर जाने के लिए टिकट बुक करते हैं तो लाख कोशिश के बावूजद भी उसमें सफल नहीं हो पाते. लेकिन आज हम आपको एक ऐसा तरीका बताने जा रहे हैं जिससे आप एक मिनट से भी कम समय में तत्काल टिकट बुक कर सकते हैं.यह बात सबको पता है कि तत्काल टिकट बुकिंग मात्र कुछ समय के लिए होती है. जब हम तत्काल टिकट बुकिंग के लिए प्रॉसेस शुरू करते हैं तो अगर एक सेकेंड की भी देरी हो जाए तो हम टिकट नहीं बुक कर पाते हैं. ऐसे में हमें तेज़ इंटरनेट और सिस्टम चाहिए होता है जिससे हम अपने पर्सनल इन्फॉर्मेशन को जल्दी से फिल कर सकें और टिकट बुक कर सकें. अगर आप ऐसा नहीं कर पाते हैं तो आप 'Tatkal For Sure' ब्राउजर एक्सटेंशन का इस्तेमाल करें. इस एक्सटेंशन की मदद से आप मात्र कुछ सेकेंड्स में अपना टिकट बुक कर सकते हैं. à¤…गर आप एक मिनट से भी कम समय में टिकट बुक करना चाहते हैं तो सबसे पहले Google पर 'Tatkal For Sure' ब्राउजर एक्सटेंशन सर्च करें. इसके बाद फिर फायरफॉक्स या क्रोम एक्सटेंशन स्टोर पर जाकर 'Tatkal For Sure' के डायलॉग बॉक्स में Add to Chrome पर क्लिक करे. ऐसा करने के कुछ सेकेंड में ही यह क्रोम एक्सटेंशन आपके ब्राउजर में ऐड हो जाएगा. ऐड होने के बाद उसे अलाऊ कर दें.Tatkal For Sure' एक्सटेंशन को क्रोम ब्राउजर से ऐड होने के बाद उस पर क्लिक करें. ऐसा करने पर एक नई विंडो खुलेगी जिसमें 4 ऑप्शन दिए होंगे पहला irctc लॉगिन का होगा. इस पर क्लिक कर IRCTC लॉगिन आईडी और पासवर्ड डालकर लॉगिन कीजिए.इसके बाद सेकेंड पेज पर अपनी ट्रिप डिटेल डालें यानी बोर्डिंग स्टेशन और अराईविंग स्टेशन की जानकारी डालें इसके बाद यह यह फीड करें कि आपको किस दिन यात्रा करनी है.यह सब फीड करने के बाद आप नेक्स्ट पेज पर पहुंच जाएंगे जहां आपको पैसेंजर इन्फो का ऑप्शन मिलेगा. इसमें आपको उन लोगों की डिटेल देनी होगी जो यात्रा करने वाले हैं. यह भरने के बाद आप अगले पेज पर पहुंच जाएंगे जहां पेमेंट इन्फो का ऑप्शन आएगा. यहां आप नेट बैंकिंग, डेबिट कार्ड या फिर पेमेंट वॉलेट का ऑप्शन भी चुन सकते हैं. ऐसा करने के बाद बाद बुक नाउ पर क्‍लिक क्लिक करें.एक बात का ध्यान रखें कि 'Tatkal For Sure' ब्राउज़र एक्सटेंशन Google Chrome और Firefox Browser पर चलता है. इसे डेस्कटॉप के साथ आप अपने मोबाइल ब्राउजर पर भी ऐड कर सकते हैं. तत्काल टिकट बुकिंग के लिए आपको तत्काल टिकट की बुकिंग टाइमिंग यानी कि 10:00 बजे या फिर 11:00 बजे से कुछ मिनट पहले 'Tatkal For Sure' के पेज पर जाना होगा और फिर जर्नी से जुड़ी सारी डिटेल्स भर कर तैयार रखना होगा. तत्काल टिकट बुकिंग टाइम की शुरुआत होने पर आपको लास्ट पेज पर जाकर बस बुक नाऊ पर क्लिक करना होगा. इसके बाद यह ऑनलाइन टूल अपने आप ही बुकिंग का सारा काम करेगा और आपके द्वारा भरी गई सभी डिटेल्स के मुताबिक आपके लिए ट्रेन और बर्थ का चुनाव करेगा और पेमेंट प्रोसीड करेगा. पेमेंट होते ही आपका तत्काल टिकट बुक हो जाएगा. ऐसा कहा जाता है कि इस एक्सटेंशन द्वारा रेलवे टिकट बुक करने में 1 मिनट से भी कम समय लगता है तो इस फेस्टिव सीजन में आप इसे ट्राई कर सकते हैं.

Share This News :