Homeslider news,अपना मध्यप्रदेश,
सुन लो मिस्टर शुक्ला, 7 दिन में बंद हो जाए नर्मदा से अवैध रेत खनन: खनन मंत्री

भोपाल। à¤–निज मंत्री प्रदीप जायसवाल ने  विभाग की बैठक में नर्मदा नदी में रेत खनन पर अधिकारियों की जमकर क्लास ली। जायसवाल ने होशंगाबाद के जिला खनिज अधिकारी शशांक शुक्ला से कहा कि "सुन लो मिस्टर शुक्ला, होशंगाबाद में रोज 500 हरे रंग के डंपर अवैध रेत परिवहन कर रहे हैं। सात दिन के अंदर अवैध खनन बंद हो जाना चाहिए और मुझे इसकी रिपोर्ट भी चाहिए।"

मंत्री के तेवर देखकर विभाग के सभी अफसर अवाक रह गए। मंत्री प्रदीप जायसवाल ने कहा कि खनिज अधिकारी काम करें और परिणाम दें। सरकार का खजाना भरना सबकी जिम्मेदारी है। गौरतलब है कि कांग्रेस विपक्ष में रहते हुए नर्मदा में अवैध रेत खनन का मामला जोर-शोर से उठाती आई है। उन्होंने कहा कि वचन पत्र के बिंदुओं पर प्राथमिकता से कार्रवाई की जाए। जनप्रतिनिधियों की बात सुनी जाए। खनिज अधिकारी बंद खदानों की जानकारी एकत्रित करें। आय बढ़ाने के लिए खनिज आधारित उद्योग लगाने के लिए प्रेरित किया जाए और ऐसी व्यवस्था बनाएं कि उसमें स्थानीय लोगों को ज्यादा से ज्यादा रोजगार मिले।बैठक में नई खनिज नीति और रेत नीति के लिए भी अधिकारियों से सुझाव मांगे गए। जायसवाल ने कहा कि एक साल में खनिज राजस्व दोगुना करना है। उन्होंने कहा कि एक सप्ताह के अंदर रेत नीति का प्रारूप तैयार कर लिया जाए।

Share This News :