Homeराज्यो से ,
यूपी में तय हुआ गठबंधन का फॉर्मूला, BSP को 38 और SP को 37 सीटें

2019 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी को मात देने लिए 23 साल पुरानी दुश्मनी भुलाकर सपा-बसपा एक बार फिर गठबंधन का आधिकारिक ऐलान करने जा रहे है. 1993 में मुलायम-कांशीराम की जोड़ी ने बीजेपी को पटखनी दी थी. अब 2019 में बीजेपी को हराने के लिए अखिलेश-मायावती की जोड़ी तैयार है. राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि 2019 में 1993 जैसे हालात नहीं है. यही वजह है कि माया-अखिलेश वाले इस गठबंधन के लिए 25 साल पहले जैसे नतीजे दोहराना बड़ी चुनौती माना जा रहा है.चुनाव

सूत्रों के मुताबिक, बसपा 38, सपा 37, आरएलडी 3 सीटों पर चुनाव लड़ेगी. सपा अपने कोटे से निषाद पार्टी और पीस पार्टी को एक-एक सीट देगी. निषाद पार्टी गोरखपुर की सीट से चुनाव लड़ेगी और पीस पार्टी को खलीलाबाद लोकसभा सीट दिया जाएगा. इसके अलावा महागठबंधन की ओर से दो सीटों रायबरेली और अमेठी पर प्रत्याशी नहीं उतारा जाएगा. अगर ओम प्रकाश राजभर एनडीए छोड़कर आते हैं तो सपा उन्हें भी अपने कोटे से दो सीट देगी.
सीट बंटवारे पर RLD में नाराजगी: सूत्र
इस प्रेस कॉन्फ्रेंस से RLD दूरी बना सकती है. सूत्रों के मुताबिक, अजित सिंह की पार्टी RLD नाराज है. उसकी नाराजगी की वजह सीट बंटवारा है. बताया जा रहा है कि RLD को 3 सीट देने का प्रस्ताव है, जबकि उसकी 6 सीटों पर चुनाव लड़ने की मांग है.

Share This News :