Homeखेल ,
HT लीडरशिप समिट: बस कुछ ही मिनटों में बोलेंगे सचिन तेंदुलकर

हिन्दुस्तान टाइम्स लीडरशिप समिट (HTLS) के दूसरे दिन खेल जगत की मशहूर हस्ती और राज्यसभा सांसद सचिन तेंदुलकर हिस्सा ले रहे हैं। भारत रत्न से सम्मानित तेंदुलकर आज खेल-खिलाड़ियों से जुड़ी चीजों पर चर्चा करेंगे।

सचिन का करियर

सचिन ने भारत के लिए अपना पहला मैच चिर प्रतिद्वंदी पाकिस्तान के खिलाफ 15 नवंबर, 1989 को खेला था। पहले मैच में कुछ खास नहीं कर पाए थे और टेस्ट मैच की पहली पारी में महज 15 रन पर आउट हो गए थे। दूसरी पारी में उन्हें बल्लेबाजी का मौका नहीं मिला। लेकिन सचिन ने 23 नवंबर, 1989 को फैसलाबाद में खेले गए अपने दूसरे टेस्ट मैच में 59 रन की पारी खेल विश्व क्रिकेट को भविष्य की झलक दिखा दी थी। सचिन इस पारी के बाद अपने बल्ले से रन बनाते चले गए और उन्होंने रनों का ऐसा पहाड़ खड़ा किया जिसे भेदना लगभग असंभव सा है।

200 टेस्ट खेलने वाले एकमात्र खिलाड़ी

सचिन ने 200 टेस्ट मैचों की 329 पारियों में 53.48 की औसत से 15,921 रन बनाए जिसमें उनका सवश्रेष्ठ 248 रन है। टेस्ट में उनके नाम 68 अर्धशतक और 51 शतक दर्ज हैं। वनडे में भी उनके नाम कई रिकॉर्ड हैं। 18 दिसंबर 1989 में उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ अपना पहला वनडे मैच खेला। वह इस मैच में शून्य पर आउट हुए थे। वनडे में पहला दोहरा शतक लगाने वाले सचिन को अपने पहले वनडे शतक के लिए 78 पारियों का इंतजार करना पड़ा था। अन्होंने अपने 79वें मैच में कोलंबों में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ नौ सिंतबर, 1994 में खेले गए मैच में अपना पहला शतक जड़ा था। उन्होंने इस मैच में 130 गेंदों में 110 रनों की पारी खेली थी।

वनडे में सबसे ज्यादा रन

इसके बाद सचिन ने अपने करियर शतकों की झड़ी लगा दी। सचिन ने 463 वनडे मैचों की 452 पारियों में 44.83 की औसत से 18,426 रन बनाए हैं। वनडे में उनके नाम 96 अर्धशतक और 49 शतक दर्ज हैं। सचिन पहले ऐसे खिलाड़ी हैं जिनके नाम 100 शतक दर्ज हैं। मैदान के बाहर भी सचिन ने एक ऐसा रिकॉर्ड बनाया जो उनसे पहले किसी खिलाड़ी के नाम नहीं था। वह देश का सर्वोच्च नागरिक सम्मान भारत रत्न पाने वाले पहले खिलाड़ी हैं।

सचिन ने 24 साल के करियर के बाद 2013 में क्रिकेट को अलविद कह दिया था। मुम्बई ने अपने करियर के 200वें टेस्ट के साथ सचिन ने क्रिकेट से विदा लिया था लेकिन वह आज भी किसी न किसी रूप में क्रिकेट से जुड़े हुए हैं।

 

Share This News :