Homeराज्यो से ,
पश्चिमी यूपी की 22 में से 11 सीटों पर लड़ेगी बसपा, सपा को 8, देखें पूरी लिस्ट

बहुजन समाज पार्टी (BSP) और समाजवादी पार्टी (SP) के गठबंधन में राष्ट्रीय लोकदल भी शामिल हो गई है. लोकसभा चुनाव 2019 में उत्तर प्रदेश में नरेंद्र मोदी के विजयरथ को रोकने के लिए तीन दलों के बीच सीट को लेकर सहमति बन गई है. बुधवार को आरएलडी के उपाध्यक्ष जयंत सिंह ने अखिलेश यादव के साथ बैठक की थी, जिसके बाद आरएलडी को सूबे की तीन सीटें दी गई हैं और पार्टी का एक उम्मीदवार सपा के चुनाव चिन्ह पर उतरेगा. सूत्रों के मुताबिक पश्चिम यूपी की लोकसभा सीटों को लेकर तीनों दलों में सीट शेयरिंग का फॉर्मूला तय हो गया है.

सूत्रों की मानें तो पश्चिम यूपी की 22 लोकसभा सीटों में से ज्यादातर सीटें बहुजन समाज पार्टी के खाते में गई है. पश्चिम की 11 सीटों पर चुनाव लड़ेगी. जबकि 8 सीटों पर सपा और 3 सीटों पर आरएलडी को मिली हैं.सूबे की अभी 56 सीटों पर तस्वीर साफ नहीं हुई है.

पश्चिम यूपी इन सीटों पर बसपा लड़ेगी चुनाव

नोएडा (बसपा)

गाजियाबाद (बसपा)

मेरठ-हापुड़ (बसपा)

बुलंदशहर (बसपा)

आगरा (बसपा)

फतेहपुर सिकरी (बसपा)

सहारनपुर (बसपा)

अमरोहा (बसपा)

बिजनौर (बसपा)

नगीना (बसपा)

बिजनौर (बसपा)

पश्चिम यूपी की इन आठ सीटों पर सपा लड़ेगी लोकसभा चुनाव

हथरस (सपा)

 

कैराना (सपा)

मुरादाबाद (सपा)

संभल (सपा)

रामपुर (सपा)

मैनपुरी (सपा)

फिरोजाबाद (सपा)

एटा(सपा)

बागपत (आरएलडी)

मुजफ्फरनगर (आरएलडी)

मथुरा (आरएलडी)

Share This News :