Homeव्यापार ,
शेयर बाजार में गिरावट का रुख, सेंसेक्‍स 105 अंक टूटा

एशियाई बाजारों में तेजी और रुपये में हल्की रिकवरी के बीच घरेलू शेयर बाजार में आज दायरे में कारोबार हो रहा है. सेंसेक्स सुबह 43 अंकों की मजबूती के साथ 36,417.58 के स्‍तर पर जबकि निफ्टी 10 अंकों की बढ़त के साथ 10,914.85 पर खुला. लेकिन बाद में यह 105 अंकों तक टूट गया और 36,269 के स्‍तर पर पहुंच गया जबकि निफ्टी 36 अंकों की कमजोरी के साथ 10,869 के स्‍तर पर है.

इन शेयरों में रही तेजी

सेंसेक्‍स के जिन शेयरों में तेजी देखने को मिली उनमें रिलायंस, ओएनजीसी, पावरग्रिड, कोटक बैंक, वेदांता, आईसीआईसीआई बैंक, एचसीएल, एशियन पेंट, एनटीपीसी, एसबीआईएन, मारुति, टाटा स्‍टील शामिल हैं. वहीं बजाज फाइनेंस, एचयूएल, इन्‍फोसिस, एचडीएफसी बैंक, टाटा मोटर्स, एचडीएफसी, एलएंडटी, टीसीएस, आईटीसी और बजाज ऑटो के शेयरों में गिरावट देखने को मिली है.

ग्‍लोबली क्‍या है हाल

 

वैश्विक स्‍तर पर बात करें तो चीन के शेयर शुक्रवार को मजबूती के साथ खुले.  शंघाई कंपोजिट सूचकांक 0.32 फीसदी की बढ़त के साथ 2,567.74 पर तो वहीं शेनझेन कंपोनेंट सूचकांक 0.22 फीसदी की बढ़त के साथ 7,486.95 पर खुला.  इससे पहले अमेरिकी शेयर बाजार गुरुवार को मजबूती के साथ बंद हुए. डॉव जोंस इंडस्ट्रियल एवरेज 162.94 अंकों यानि 0.67 फीसदी की मजबूती के साथ 24,370.10 के स्‍तर पर रहा. वहीं एसएंडपी 500 सूचकांक 19 अंकों की बढ़त के साथ 2,635.96 पर रहा. जबकि नैस्डैक कंपोजिट सूचकांक 49.77 अंक मजबूत होकर 7,084.46 के स्‍तर पर रहा.

शुक्रवार को डॉलर के मुकाबले रुपये की कमजोर शुरुआत हुई. रुपया 2 पैसे गिरकर 71.07 के स्तर पर खुला. इससे पहले गुरुवार को रुपया 20 पैसे बढ़कर 71.05 के स्तर पर बंद हुआ था. बता दें कि न्यूयॉर्क ट्रेडिंग में गुरुवार को यूरो बीते कारोबारी सत्र में 1.1398 डॉलर के मुकाबले घटकर 1.1390 डॉलर रहा.

Share This News :