Homeअपना मध्यप्रदेश,
25 हजार के विवाद में की थी BJP नेता की हत्या

मंदसौर। à¤®à¤‚दसौर नगर पालिका अध्यक्ष प्रहलाद बंधवार की हत्या चुनाव के दौरान हुए 25 हजार रुपयों के लेनदेन को लेकर हुए विवाद के चलते की गई। ये खुलासा हत्यारे मनीष बैरागी ने किया। पुलिस ने आरोपित मनीष को राजस्थान के प्रतापगढ़ से गिरफ्तार किया। पुलिस ने उसके कब्जे से हत्या में प्रयुक्त पिस्टल और कुछ कारतूस भी बरामद किए।

मंदसौर पुलिस के मुताबिक मनीष बैरागी ने पूछताछ में बताया कि वह प्रहलाद बंधवार को काफी समय से जानता था और साल 2015 के चुनावों में उसने काफी काम भी किया। चुनावों के दौरान उसने 1.50 लाख रुपए गोलू नामक व्यक्ति को दिए थे। इसमें से सवा लाख रुपए गोलू ने लौटा दिए थे, लेकिन शेष बचे 25 हजार रुपयों को लौटाने से बंधवार ने इंकार कर दिया। बैरागी के मुताबिक कई बार आग्रह करने पर भी बंधवार ने रुपए नहीं लौटाए। इससे बैरागी नाराज था। उसने बताया कि रुपयों की तंगी के कारण उसकी मां की मौत हो गई, लेकिन बंधवार ने रुपए नहीं दिएबैरागी के अनुसार बंधवार ने उसे मकान और दुकान का पट्टा देने का भरोसा दिया था। लेकिन बंधवार ने ऐसी किसी भरोसे को पूरा नहीं किया। इतना ही नहीं उसने बताया कि उसने बंधवार को जब भी कोई काम बोला बंधवार ने कोई काम नहीं किया। इससे बैरागी काफी नाराज था और उसने उनकी हत्या कर दी।

Share This News :