Homeअपना मध्यप्रदेश,
गैस कटर से ATM काटकर 8 लाख ले उड़े, सीसीटीवी कैमरा भी तोड़ा

आगर/तनोड़िया। à¤¤à¤¨à¥‹à¥œà¤¿à¤¯à¤¾ गांव की सीमा में उज्जैन रोड स्थित बैंक ऑफ इंडिया के एटीएम को चोरों ने 18 जनवरी की रात निशाना बनाया। मशीन के लॉकर को गैस कटर से काटकर सात लाख 98 हजार 500 रुपए ले उड़े।

एसपी मनोजकुमारसिंह सहित एएसपी प्रदीप पटेल ने मौका-मुआयना किया। एफएसएल दल एवं डॉग स्कवॉड एवं फिंगर प्रिंट एक्सपर्ट ने जांच कर कार्रवाई की। पिछले वर्ष भी इसी एटीएम से चोरी का प्रयास किया जा चुका है। 

आगर पुलिस ने एटीएम संचालन संस्था फाइनेंनशियल सॉफ्टवेयर एंड सिस्टम के असिस्टेंट मैनेजर योगेश पिता रतनचंद इंदौर की रिपोर्ट पर अज्ञात के खिलाफ धारा 457, 380 के तहत प्रकरण दर्ज किया है।

 

रिपोर्ट के मुताबिक एटीएम तनोड़िया के ही श्यामलाल विश्वकर्मा के मकान में लगा रखा है। पुलिस के अनुसार सिक्युरिटी गार्ड की तैनाती नहीं की गई। बड़ी बात तो यह भी है कि इस गांव की बैंक ऑफ इंडिया ब्रांच में भी सिक्युरिटी गार्ड नहीं है।

Share This News :