Homeमनोरंजन ,
क्या BJP के माधुरी दीक्षित 'दांव' का जवाब करीना कपूर के जरिए देगी कांग्रेस

क्या करीना कपूर खान अपने ससुर मंसूर अली खान के नक्शे कदम पर चलते हुए राजनीति में उतरने वाली हैं? करीना का नाम दो कांग्रेसी नेताओं गुड्डू चौहान और अनस खान ने भोपाल संसदीय क्षेत्र के लिए प्रस्तावित किया है. इस सीट से पार्टी को 1984 से जीत नहीं मिली है. लेकिन अभी तक करीना कपूर या मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ की ओर से इसके संबंध में कोई भी बयान नहीं आया है.

वैसे तो पटौदी घराना गुरुग्राम के पास पटौदी क्षेत्र के रहने वाले हैं लेकिन भोपाल से उनका संबंध तीन पीढ़ी पहले से है. उस वक्त नवाब इफ्तिखार अली खान पटौदी की शादी तत्कालीन भोपाल के नवाब की बेटी बेगम साजिदा सुल्तान से हुई थी. बेगम साजिदा भोपाल के नवाब हमीदुल्ला खान की दूसरी बेटी थीं.

जब राजीव गांधी 1991 में फिर से सत्ता में वापसी करना चाह रहे थे तब नवाब पटौदी राजनीति में उतरे. पटौदी का राजनीतिक रण भोपाल ही था. राजीव गांधी को विश्वास था कि पटौदी को जीत मिलेगी क्योंकि गरीबों को जमीन दान में देने के कारण भोपाल के नवाब काफी प्रसिद्ध थे. साजिदा सुल्तान की मौत के बाद शहर की मस्जिदों, दरगाह, कब्रिस्तान का उत्तराधिकार पटौदी के पास आ गया.

Share This News :