Homeदेश विदेश ,
भारतीयों को न्यूजीलैंड लेकर जा रही नाव बीच समुद्र में लापता, तलाश जारी

100 से 200 भारतीयों को लेकर जा रही एक नाव लापता हो गई है. भारतीय पुलिस ने कहा है कि संभव है कि यह नाव न्यूजीलैंड की ओर जा रही होगी. पुलिस को इन लोगों के 70 से ज्यादा बैग मिले हैं. इन भारतीयों में ज्यादातर लोग नई दिल्ली और तमिलनाडु से हैं.

ये भारतीय एक फिशिंग बोट में सवार थे. शुरुआती खबरों के मुताबिक सभी शरणार्थी थे. यह नाव 12 जनवरी को केरल के मुनामबाम हार्बर से निकली थी. इस मामले में दो अधिकारी भी शामिल बताए जा रहे हैं. इस मामले में नई दिल्ली से एक शख्स को गिरफ्तार किया गया है.

देश की राजधानी दिल्ली से गिरफ्तार हुए शख्स का नाम प्रभु धांडापानी है. पुलिस ने कहा है कि इस घटनाक्रम में शामिल दोनों अधिकारियों ने बताया है कि नाव न्यूजीलैंड जाने के लिए निकली थी.

बताया जा रहा है कि नाव में 100 से 200 लोग सवार थे. जिनमें महिला और बच्चे भी शामिल थे. पुलिस अधिकारी वीजी रविंद्रन ने बताया है कि नाव में सवार लोगों के 70 से ज्यादा बैग बरामद किए गए हैं. इनमें से 20 से ज्यादा पहचान पत्र भी पुलिस को मिले हैं.

पुलिस की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक इन बैग में कपड़े और ड्राई फ्रूट जैसा सामान मिला है. यानी ये लोग लंबी यात्रा की तैयारी के मकसद से निकले थे. पुलिस अधिकारी एमजे सोजन ने कहा है कि बरामद सामान से लगता है कि लंबी जलयात्रा के मकसद से लोगों ने अपने बैग पैक किए थे.

 

बताया जा रहा है कि लापता लोग बीच समुद्र में ही कहीं फंसे हुए हैं. पुलिस का कहना है कि कई भारतीय एजेंसियां इन लोगों की तलाश में जुटी हुई हैं. इनमें इंडियन कोस्ट गार्ड की टीमें भी शामिल हैं.

न्यूजीलैंड जाने के लिए शरणार्थियों को 7000 मील समुद्री यात्रा करनी पड़ती है. इस यात्रा को दुनिया की सबसे मुश्किल समुद्री यात्राओं में से एक माना जाता है. इस दौरान समुद्र में साइक्लोन, तूफान और बारिश में फंसने और मौसम खराब होने का हमेशा डर बना रहता है. सबसे मुश्किल चुनौती इंडोनेशिया से ऑस्ट्रेलिया के बीच के रास्ते में आती है.

न्यूजीलैंड के आव्रजन अधिकारी से इस बारे में जानकारी लेने की कोशिश की गई तो उनसे संपर्क नहीं हो सका. फिलहाल भारतीय पुलिस इस मामले में लापता लोगों के घरवालों से और जानकारी जुटाने की कोशिश कर रही है. वहीं, समुद्र में भी इन लोगों की तलाश में अभियान छेड़ा गया है.

Share This News :