Homeअपना शहर ,
इस सीट से चुनाव लड़ सकते हैं कमलनाथ

भोपाल। à¤®à¥à¤–्यमंत्री कमलनाथ विधानसभा सदस्य बनने के लिए किस सीट से उपचुनाव लड़ेंगे, इसका फैसला वे दावोस यात्रा से लौटकर करेंगे।

नाथ के छिंदवाड़ा जिले की सौंसर विधानसभा सीट से चुनाव मैदान में उतरने की संभावना है। जिले की दूसरी सामान्य सीटों के विधायक भी उनके लिए सीट खाली करने को तैयार हैं और सभी की निगाहें सीएम के फैसले पर टिकी हैं।

मुख्यमंत्री कमलनाथ अभी विधानसभा सदस्य नहीं हैं। उन्हें 17 दिसंबर को पद और गोपनीयता की शपथ लेने के छह महीने के अंदर चुनाव लड़कर विधानसभा सदस्य बनना है। इस हिसाब से 17 जून के पहले नाथ को उपचुनाव लड़ना होगा।

इस बीच लोकसभा चुनाव भी हैं तो यह संभावना है कि विस उपचुनाव, लोकसभा चुनाव के साथ हो जाए। सूत्रों के मुताबिक कमलनाथ के अपने जिले की सौंसर सीट से उपचुनाव लड़ने के संकेत हैं। सौंसर विधानसभा क्षेत्र में ही उनका निवास है और वहां की मतदाता सूची में ही नाम है। स्विट्जरलैंड के दावोस में वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम के कार्यक्रम से लौटने के बाद नाथ उपचुनाव को लेकर फैसला लेंगे।

उल्लेखनीय है कि कमलनाथ के उपचुनाव लड़कर विधानसभा सदस्य बनने के लिए कांग्रेस के कई विधायक अपनी सीट छोड़ने को तैयार हैं, लेकिन सूत्र बताते हैं कि वे अपने संसदीय क्षेत्र छिंदवाड़ा की ही किसी सीट से चुनाव लड़ने के मूड में हैं। छिंदवाड़ा विधानसभा क्षेत्र से विधायक दीपक सक्सेना ने छिंदवाड़ा में पिछले दिनों एक कार्यक्रम में अपनी सीट छोड़ने की पेशकश की थी।गौरतलब है कि छिंदवाड़ा जिले की सात विधानसभा सीटें हैं और विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने सभी सीटों पर जीत हासिल की है। जिले की चार जुन्ना रदेव, अमरवाड़ा, परासिया और पांर्ढुना आरक्षित वर्ग के और तीन चौरई, सौंसर और छिंदवाड़ा ही सामान्य विधानसभा क्षेत्र हैं। सामान्य सीटों से सुजीत चौधरी, विजय चौरे और दीपक सक्सेना विधायक हैं।

Share This News :