Homeराज्यो से ,slider news,
सोनिया गांधी का रायबरेली दौरा: कांग्रेसियों में उत्सुकता- क्या इस बार लड़ेंगीं लोकसभा चुनाव

रायबरेली में इन दिनों यूपीए अध्यक्ष और क्षेत्रीय सांसद सोनिया गांधी का दौरा चर्चा के केंद्र में है. 23 जनवरी को सोनिया गांधी कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के साथ फुर्सतगंज पहुंच रही हैं. दो दिन में सोनिया गांधी के रायबरेली में कई कार्यक्रम हैं. इस दौरान वह बेटे राहुल के साथ जनता दरबार भी लगाएंगीं. इस बीच सोनिया गांधी के रायबरेली से चुनाव लड़ने को लेकर तमाम तरह की अटकलों का बाजार गर्म है.बता दें 2014 में रायबरेली से एक बार​​ फिर आसान जीत दर्ज करने वाली सोनिया गांधी पिछले पांच सालों में अपने स्वास्थ्य से जूझती रही हैं. यही कारण है कि उनका रायबरेली आना पहले की तुलना में बेहद कम हो चुका है. अब इसी को आधार बनाकर लोगों में सवाल हैं कि क्या सोनिया गांधी अपने स्वास्थ्य को देखते हुए 2019 का लोकसभा चुनाव रायबरेली से लड़ेंगीं? वहीं अगर नहीं लड़ेंगीं तो उनकी इस सीट से क्या प्रियंका गांधी मैदान में उतरेंगीं? या कोई और? दिलचस्प ये है कि आम जनता के साथ ही कांग्रेस कार्यकर्ताओं में भी कुछ ऐसे ही सवाल हैं. वे सोनिया गांधी के रायबरेली दौरे में इसका उत्तर तलाशने में जुटे हैं.

दिलचस्प बात ये है कि लोकसभा चुनाव के लिए यूपी में बने सपा बसपा गठबंधन की तरफ से अमेठी और रायबरेली की सीट गांधी परिवार के लिए ही छोड़ी गई है.बहरहाल तय कार्यक्रम के अनुसार रायबरेली सांसद सोनिया गांधी, कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के साथ विशेष विमान से 23 जनवरी को दोपहर फुरसतगंज हवाई अड्डे पहुंचेंगीं. राहुल गांधी यहां से अमेठी चले जाएंगे, वहीं सोनिया गाँधी रायबरेली स्थित भुएमऊ गेस्ट हाउस पहुंचेंगीं.सोनिया गांधी के प्रतिनिधि किशोरी लाल शर्मा ने बताया कि गेस्ट हाउस में सोनिया गांधी पीएमजीएसवाई की सड़कों के साथ सांसद निधि से हुए विकास कार्यो का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगीं. इसके साथ सोनिया गांधी रायबरेली के विभिन्न सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों से मुलाकात करने का कार्यक्रम है.देर शाम कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी भुएमऊ पहुंचेंगे और रायबरेली कांग्रेस कार्यकर्ताओ और पदाधिकारियों से संवाद करेंगे. अगले दिन 24 जनवरी को सोनिया राहुल गांधी के साथ जनता दरबार लगाएंगी. उसके बाद सोनिया गांधी जिला सतर्कता और अनुश्रवण समिति की बैठक की अध्यक्षता करेंगीं. बैठक के बाद सोनिया और राहुल फुरसतगंज एयरपोर्ट से दिल्ली वापस जाएंगी.

Share This News :