Homeslider news,अपना मध्यप्रदेश,
कमलनाथ बोले- ऑपरेशन लोटस में लगी BJP, 5 विधायकों को ऑफर

मध्य प्रदेश के नए-नवेले मुख्यमंत्री कमलनाथ ने दावा किया है कि भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) राज्य में कांग्रेस विधायकों को तोड़ने के लिए अपनी ओर से भरपूर कोशिश कर रही है.  कमलनाथ ने कहा, 'कम से कम पांच कांग्रेस विधायकों ने कहा है कि बीजेपी नेताओं ने उनसे संपर्क करने की कोशिश की. वो तमाम तरह के प्रलोभनों के साथ कोशिश कर रहे हैं.'

 à¤•à¤®à¤²à¤¨à¤¾à¤¥ ने कहा, 'वो (बीजेपी) इसकी कोशिश कर रहे हैं. हमने ये स्पीकर और डिप्टी स्पीकर के चुनाव के दौरान भी देखा जहां वो बहुत पीछे रहे.' बीते दो हफ्ते में कर्नाटक ने राजनीतिक ड्रामा देखा जहां 'ऑपरेशन लोटस 2.0' का खूब जिक्र हुआ. बीजेपी के लिए कहा गया कि उसने कथित तौर पर कांग्रेस-जेडीएस गठबंधन सरकार को गिराने की कोशिश की.

कमलनाथ ने मध्य प्रदेश को लेकर कहा कि बीजेपी के कुछ विधायक हैं जो अपने लिए इस पार्टी में कोई भविष्य नहीं देख रहे. कमलनाथ के मुताबिक बीजेपी के 5-6 विधायक लगातार उनके संपर्क में हैं लेकिन फिलहाल उन्हें उनकी ज़रूरत नहीं.  

ये पूछे जाने पर कि दावोस संपर्क कैसे मध्य प्रदेश की मदद करेगा तो कमलनाथ ने कहा, 'मैं यहां राज्य में निवेश आमंत्रित करने के लिए आया हूं. हमारे सामने सबसे बड़ी चुनौती युवा वर्ग की बेरोजगारी है. हमारा बड़ा महत्वाकांक्षी समाज है और ये तब तक नहीं हो सकता जब तक राज्य में निवेश नहीं होगा. मैं उन्हें बताऊंगा कि मध्य प्रदेश कैसे भौगोलिक दृष्टि से आदर्श है. कैसे सामान की आवाजाही के लिहाज से मध्य प्रदेश को विनिर्माण (मैन्युफैक्चरिंग) के लिए मुख्य केंद्र बनाना बेहतर रहेगा.

Share This News :