Homeराज्यो से ,
टेरर फंडिंग केस में NIA के देशभर में छापे, 21 लाख रुपये भी बरामद

नई दिल्ली। à¤ªà¤¾à¤•à¤¿à¤¸à¥à¤¤à¤¾à¤¨ के एक संगठन से संबंधित टेरर फंडिंग केस में राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआइए) ने बुधवार को गुजरात और केरल समेत देशभर में कई जगह छापे मारे और तलाशी ली। इस कार्रवाई में 21 लाख रुपये नकद और चार दर्जन से अधिक सिम कार्ड और मोबाइल फोन बरामद किए गए। एजेंसी ने बताया कि पाकिस्तान के प्रतिबंधित संगठन फलाह-ए-इंसानियत फाउंडेशन (एफआइएफ) से जुड़े मामले में उत्तर प्रदेश के गोंडा, राजस्थान के सीकर और जयपुर, दिल्ली, गुजरात के वलसाड और सूरत और केरल के कसरगोड में छापे मारे गए।

एनआइए के प्रवक्ता ने बताया कि छापे और तलाशी में 26 सिम कार्ड, 23 फोन, पांच मेमोरी कार्ड, सीडी, हार्ड ड्राइव, कंप्यूटर, आठ पासपोर्ट और विदेशी कॉर्ड बरामद किए गए। नौ डेबिट कार्ड, एक लैपटॉप, दो किलोग्र्राम सोना और 21 लाख रुपये भी जब्त किए गए। दुबई में संचालित विभिन्न गैरकानूनी गतिविधियों से संबंधित दस्तावेज भी मिले हैं।

 

एनआइए ने सोमवार को दुबई से लौटने पर मोहम्मद हुसैन मोलानी उर्फ बबलू (43) को गिरफ्तार किया था। वह बहुत दिनों से दुबई में छिपा बैठा था। एनआइए ने कहा था कि भारत में अस्थिरता पैदा करने के लिए एफआइएफ के सदस्यों द्वारा हवाला के जरिए अपने सहयोगियों को भेजे जा रहे टेरर फंडिंग के मामले में यह चौथी गिरफ्तारी थी।

पिछले साल सितंबर में एनआइए ने एफआइएफ की साजिश का पर्दाफाश करते हुए दिल्ली और श्रीनगर से तीन लोगों को गिरफ्तार किया था। पाकिस्तान के लाहौर से संचालित एफआइएफ को जमात-उद-दावा से जुड़ा बताया जाता है, जो गैरकानूनी गतिविधियां रोकथाम कानून के तहत प्रतिबंधित आतंकी संगठन लश्कर ए तैयबा का फ्रंट ऑर्गेनाइजेशन है।

 

 

 

Share This News :