Homeखेल ,slider news,
भारत ने न्यूजीलैंड में रचा इतिहास, 52 साल में पहली बार किया कमाल

वेलिंगटन। à¤­à¤¾à¤°à¤¤ ने रविवार को पांचवें और अंतिम वनडे में न्यूजीलैंड को 35 रनों से हरा दिया। भारत ने इसी के साथ पांच मैचों की सीरीज पर 4-1 से कब्जा जमाया। भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने इस जीत को खास बताया।

भारत के 252 रनों के जवाब में न्यूजीलैंड की पारी 44.1 ओवरों में 217 रनों पर सिमट गई। जीत के बाद रोहित ने टीम के प्रदर्शन पर प्रसन्नता जताई। उन्होंने कहा, हैमिल्टन में हमें करारी हार झेलनी पड़ी थी। मैंने टॉस के समय कहा था कि हमें एक इकाई के रूप में खेलना होगा और हमने वैसा ही किया। जब हमारे चार विकेट जल्दी गिरे तो किसी को टिककर खेलना था। अंबाती रायुडू और विजय शंकर ने ऐसा ही किया। इसके बाद हार्दिक और केदार ने शानदार बल्लेबाजी की। हमारे खिलाड़ियों ने जबर्दस्त जुझारुपन दिखाया और सामूहिक प्रयासों की वजह से हमें यह जीत मिली।उन्होंने कहा, विकेट बाद में सपाट हो गया था और ओस की भी भूमिका थी। ऐसा लगने लगा था कि यह आसान लक्ष्य होगा लेकिन हमारे गेंदबाजों ने भी दम दिखाया। हम जानते थे कि पिच पर नमी रहेगी। यदि यह निर्णायक मैच होता तो मैं टॉस जीतने के बाद फील्डिंग का फैसला करता। चार विकेट जल्दी गंवाने के बाद वापसी करना आसान नहीं था लेकिन इस पिच पर 250 का स्कोर अच्छा था। हमारे गेंदबाजों ने महत्वपूर्ण क्षणों में अहम विकेट लिए। यदि आपको मैच जीतने हो तो टीम में सही तालमेल जरूरी है। न्यूजीलैंड में आकर उसे उसके घर में हराना आसान नहीं है और यह बड़ी उपलब्धि है।

भारत 52 साल से न्यूजीलैंड का दौरा कर रहा है, लेकिन इससे पहले वह कभी भी किसी भी फॉर्मेट में एक सीरीज में चार मैच नहीं जीत पाया था. 

Share This News :