Homeराज्यो से ,प्रमुख खबरे,slider news,
UP में राहुल ने बांटी जिम्मेदारी, प्रियंका 41 तो सिंधिया देखेंगे 39 लोकसभा सीट

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने दो महासचिव प्रियंका गांधी और ज्योतिरादित्य सिंधिया के काम का बंटवारा कर दिया. प्रियंका गांधी और ज्योतिरादित्य सिंधिया को अलग-अलग सीटों का जिम्मा दिया गया है. प्रियंका गांधी 41 लोकसभा क्षेत्रों का काम देखेंगी तो सिंधिया 39 सीटों पर काम करेंगे. राहुल गांधी ने पूर्वी और पश्चिमी सीटों को अलग-अलग जोन में बांट कर इन दोनों महासचिवों को जिम्मेदारी सौंपी है.

प्रियंका गांधी मंगलवार को कार्यकर्ताओं से मिलीं. सूत्रों के मुताबिक उन्होंने कार्यकर्ताओं से कहा कि 'मुझे बचपन से संगठन में काम करने का शौक था. रायबरेली अमेठी में बचपन से कर रही हूं. अभी 2019 के लिए वक्त कम है, फिर भी ताकत लगाएंगे लेकिन मैं विधानसभा चुनाव तक संगठन दुरुस्त कर दूंगी.'

गौरतलब है कि कांग्रेस ने यूपी में चुनाव के लिए अपनी पूरी ताकत झोंक दी है. राहुल गांधी और प्रियंका गांधी ने सोमवार को लखनऊ में बड़ा रोड शो किया. पार्टी की पूर्वी उत्तर प्रदेश की प्रभारी महासचिव बनाए जाने के बाद यह उनका लखनऊ का पहला दौरा था. रोड शो में अन्य नेताओं के अलावा प्रदेश अध्यक्ष राज बब्बर, पश्चिमी उत्तरप्रदेश के प्रभारी महासचिव ज्योतिरादित्य सिंधिया भी शामिल थे. लोगों ने प्रियंका गांधी का जमकर उत्साह बढ़ाया और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ नारे लगाए.

 

Share This News :