Homeखास खबरे,वायरल न्यूज़,
PUBG Addition: बिना रोकटोक खेल सके PUBG गेम, इसलिए प्रेग्नेंट पत्नी को ही छोड़ दिया

किसी भी चीज की अति बुरी होती है लेकिन कोई भी एंटरटेनमेंट किस काम का जो कि रिश्तों को ही खत्म कर दे। गेमिंग एडिक्शन भी इन एंटरटेनमेंट के जरियों में से एक है जो कि लोगों की जिंदगी बर्बाद कर रहा है। इसका एक नमूना हाल ही में देखने को मिला जिसमें ऑनलाइन गेम PUBG खेलने के लिए पति ने अपनी प्रेग्नेंट पत्नी को ही छोड़ दिया।

फेसबुक के एक पोस्ट के जरिए खुलासा हुआ कि एक शख्स ने प्रेग्नेंट पत्नी को केवल इसलिए छोड़ दिया क्योंकि वह अपने गेम को खेलने में कोई डिस्टर्बेंस नहीं चाहता था और ज्यादा समय गेम खेलने में देने की इच्छा रखता था। सोशल मीडिया पर यह पोस्ट खूब वायरल हो रहा है। हालांकि इस पोस्ट में इस शख्स के बारे में ज्यादा जानकारी दी है।

इस पोस्ट के मुताबिक शख्स पूरे समय PUBG खेलने में बिजी रहता था। इसके कारण वह अपनी पत्नी का प्रेग्नेंट होने के बावजूद भी ध्यान नहीं रखता था।

PUBG दुनियाभर में सबसे पहले चीन में लांच किया गया था और उसके बाद पिछले साल मार्च महीने में दुनियाभर के गेमर के लिए यह गेम ऑनलाइन गेमिंग की दुनिया लॉन्च हुआ। PUBG गेम लाखों लोगों के लिए क्रेज बन चुका है। इससे होने वाली परेशानियों और तनाल के कारण कई राज्यों में PUBG पर बैन लगाने की मांग भी खूब उठ रही है।

भारत में भी इस गेम ने तूफान खड़ा कर दिया है। वेल्लोर इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, गुजरात सरकार ने सभी प्राइमरी स्कूलों में इस बैन कर दिया है। हाल ही के मामले में मुंबई के 18 साल के लड़के ने सुसाइड कर लिया था जब उसे पेरेंट्स ने इस गेम को खेलने के लिए 37 हजार का स्मार्ट फोन देने से इन्कार कर दिया था।

Share This News :