Homeदेश विदेश ,प्रमुख खबरे,slider news,
पुलवामा अटैक पर पीएम मोदी: ये हमला घिनौना है, जवानों का बलिदान बेकार नहीं जाएगा

जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में आतंकी हमले में अब तक 30 से ज्यादा जवानों के शहीद होने के खबर है. ये उरी से भी बड़ा आंतकी हमला है. पीएम मोदी ने इस हमले पर कहा है कि जवानों का बलिदान बेकार नहीं जाएगा.

पीएम मोदी ने ट्विटर पर लिखा, ''पुलवामा में सीआरएएफ जवानों पर हमला घिनौना है. मैं इसकी कड़ी निंदा करता हूं. बहादुर जवानों का बलिदान बेकार नहीं जाएगा. पूरा देश शहीद जवानों के परिवार के साथ खड़ा है.'' उन्होंने आगे लिखा, ''मैंने गृहमंत्री राजनाथ सिंह और टॉप के ऑफिशियल से इस घटना की जानकारी ली है.''

आपको बता दें कि जम्मू-कश्मीर के पुलवामा के अवंतीपुरा में ये हमला उस वक्त हुआ जब सीआरपीएफ के जवानों को श्रीनगर से पुलवामा ले जाया जा रहा था. इस काफिले में सीआरपीएफ की करीब 78 गाड़ियां थीं. इस काफिले में सीआरपीएफ की 54वीं, 179वीं और 34वीं बटालियन एक साथ जा रही थीं. 54वीं बटालियन पर ये हमला आतंकियों ने 3 बजकर 37 मिनट पर पुलवामा के अवंतीपुरा में लातू मोड़ पर किया.जिस गाड़ी पर हमला हुआ उसमें 39 जवान सवार थे. खबरों के मुताबिक एक छोटी गाड़ी में फिदायीन हमलावर बैठा हुआ था और वो विस्फोटक से भरी गाड़ी लेकर बस से टकरा गया. इस ब्लास्ट के बाद आतंकियों ने फायरिंग भी की.

 

Share This News :