Homeप्रमुख खबरे,slider news,अपना मध्यप्रदेश,
मुरैना में बालेन्दु शुक्ला सक्रिय, लोकसभा टिकट की चाह

मुरैना-श्योपुर संसदीय क्षेत्र में भाजपा से नया नाम पूर्व मंत्री व सामान्य वर्ग निर्धन आयोग के अध्यक्ष रहे बालेन्दु शुक्ला का नाम तेजी से चल रहा है। भाजपा यहां पार्टी में नया चेहरा उतार सकती है। हालांकि यहां सांसद अनूप मिश्रा भी दोबारा चुनाव लडने के लिये पूरी ताकत दिखा रहे हैंं। उन्होंने संसदीय क्षेत्र में वाकायदा दौरे भी शुरू कर दिये हैं।
पूर्व मंत्री बालेन्दु शुक्ला को पार्टी नये नाम के तौर पर उतारने की प्लानिंग कर सकती है। बीते दिनों बालेन्दु शुक्ला ने मुरैना और श्योपुर के कई क्षेत्रों में सघन दौरे कर संभावनायें तलाशी। उन्होने लोगों के सामने नाम तक तर्क के साथ भी रखा। उनके समर्थकों का कहना है कि यदि पूर्व मंत्री बालेन्दु शुक्ला यहां से लोकसभा में उतरेंगे वह मुरैना - श्योपुर संसदीय क्षेत्र से दमदार प्रत्याशी साबित होंगे। क्योंकि उनके पूर्व मंत्री के कार्यकाल में वह सफल लोकप्रिय और सबकी मदद करने वाले मंत्री भी रहे हैं।
पूर्व मंत्री बालेन्दु शुक्ला के झांसी रोड मानिक विलास कालोनी स्थित निवास पर भी इन दिनों लोगों की आवाजाही बढ गई है। इससे लगता है कि उनकी तैयारी अंदर ही अंदर तेज हो गई है।
पूर्व मंत्री बालेन्दु शुक्ला ने पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के समक्ष भी अपना पक्ष रखा है। ऐसा बताया जाता है कि मुरैना के वर्तमान सांसद अनूप मिश्रा यदि ग्वालियर का रूख करते हैं , तो बालेन्दु की किस्मत चेत सकती है।
वहीं वैश्य समाज की ओर से ओमप्रकाश बंसल भी अपनी दावेदारी पुख्ता करने में लगे हैं। भाजपा की सांसदी के टिकट की इच्छा पूर्व मंत्री रूस्तम सिंह की भी है।

Share This News :