Homeराज्यो से ,slider news,
जम्मू में तनाव के बाद रातो रात हजारों कश्मीरियों का पलायन, पहुंचे घाटी

पुलवामा में सीआरपीएफ के काफिले पर आत्मघाती हमले के बाद जम्मू में तनाव का माहौल बना हुआ है. यहां हिंसा भड़कने के बाद कर्फ्यू लगा दिया गया. बिगड़े माहौल के बीच बठिंडी व शहर के अन्य हिस्सों में रह रहे हजारों कश्मीरी लोगों को रातों रात वापस घाटी भेजा गया. पुलिस की सुरक्षा के बीच सैकड़ों वाहन बठिंडी रवाना किए गए.

दरअसल, पुलवामा हमले के बाद जम्मू के साइंस कॉलेज समेत कई जगहों पर कथित रूप से देशविरोधी नारेबाजी की गई. इससे जम्मू में माहौल बिगड़ गया. लोगों ने जुलूस निकालकर स्थानीय कश्मीरी लोगों की गाड़ियां और दुकानें जला दी. प्रशासन को कर्फ्यू लगाना पड़ा.

बताया जा रहा है कि इस समय ठंड के कारण कश्मीर के अधिकतर लोग जम्मू आकर रहते हैं. वहां बर्फ़बारी के कारण स्कूल और कॉलेजों की छुट्टियां रहती हैं. इसलिए लोग जम्मू में अपने परिवार के साथ आते हैं.

5 दिन से बंद है इंटरनेट...

बता दें कि कश्मीर में माहौल बिगड़ने के बाद 5 दिन से इंटरनेट बंद है. वहीं, सुबह और शाम कर्फ्यू में ढिलाई दी जा रही है. कहा जा रहा है कि सेना पर हमले के बाद लोगों में आक्रोश है. इसलिए माहौल न बिगड़े इसलिए प्रशासन कोई कोताही नहीं बरतना चाहता है.

कई शहरों में कश्मीरियों पर हुए हमले...

गौरतलब है कि पुलवामा में सेना पर हुए आतंकी हमले के बाद देशभर के अलग-अलग हिस्सों से कश्मीरी लोगों पर हमले की खबरें सामने आ रही हैं. इसके बाद केंद्र सरकार ने राज्यों को गाइडलाइन जारी कर राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को कश्मीरी लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए कहा है.

 

Share This News :