Homeदेश विदेश ,slider news,
जैश ने हमले की जिम्मेदारी ली क्या ये पाकिस्तान के लिए सबूत नहीं: विदेश मंत्रालय

नई दिल्ली। à¤ªà¥à¤²à¤µà¤¾à¤®à¤¾ हमले को लेकर पाक पीएम इमरान खान द्वारा भारत से सबूत मांगे जाने पर विदेश मंत्रालय की ओर से बयान जारी किया गया है। विदेश मंत्रालय ने इमरान के बयान पर पलटवार करते हुए कहा है कि पाक के लिए क्या इतना सबूत काफी नहीं है कि आतंकी हमले की जिम्मेदारी आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद ने ली है। जिसका मुखिया मसूद अजहर है जो पाकिस्तान में है। पाकिस्तान इसके आधार पर ही कार्रवाई को अंजाम दे सकता है।

विदेश मंत्रालय ने कहा कि पाकिस्तान कह रहा है कि भारत अगर हमले के सबूत देता है तो मामले की जांच की जाएगी। ये बड़ा ही दयनीय बचाव है। 26/11 के हमले में भी भारत की ओर से पाकिस्तान को कई अहम सबूत दिए गए थे, लेकिन पिछले दस सालों में अब तक इसे लेकर पाकिस्तान की ओर से कोई कार्रवाई नहीं की गई है।

 

बता दें कि पाक पीएम इमरान खान ने कहा था कि बिना सबूत से पाकिस्तान पर इल्जाम लगाया गया है। पाकिस्तान को पुलवामा हमले से क्या मिलता। हर बार पाक पर इल्जाम क्यों लगाया जाता है। भारत ने कोई सबूत नहीं दिया है। यदि सबूत मिलता है, तो कार्रवाई की गारंटी देता हूं। पुलवामा हमले में पाकिस्तान का हाथ नहीं है। हम हर तरह की जांच के लिए तैयार हैं।

इमरान खान ने ये भी कहा कि ये नया पाकिस्तान है। हम दहशतगर्दी पर बात करने के लिए तैयार हैं। आतंकवाद से पाकिस्तान को सबसे ज्यादा नुकसान हुआ है। सफाई देते हुए पाकिस्तान पीएम इमरान खान ने कहा कि सोशल मीडिया में बातें हो रही हैं कि पाकिस्तान को सबक सिखाया जाए। पाकिस्तान से बदला लिया जाए।

 

 

 

Share This News :