Homeअपना शहर ,प्रमुख खबरे,slider news,
आईटीएम विश्विद्यालय में मनाया गया अंतरास्ट्रीय मातृभाषा दिवस

ग्वालियर ( विनय शर्मा ) :  मातृभाषा के प्रसार को बड़ावा देने के लिए 1999 में यूनेस्को द्वारा 21 फरवरी को अंतरास्ट्रीय मातृभाषा दिवस के रूप में घोसित किया गया था..
गुरुवार 21 फरवरी को , आईटीएम विश्विद्यालय के नानाजी देशमुख सभागार में अंतर्राष्ट्रीय मातृभाषा दिवस के कार्यक्रम में कई तरह की प्रतियोगीताओं का आयोजन किया गया.. कार्यक्रम में विश्विद्यालय के कई छात्र-छत्राओं ने क्षेत्रीय भाषा के गीत , वक्तव्य कला के विषय- भारत की भाषाई विविधता , स्लोगन लेखन के विषय- हमारी मातृभाषा का महत्तव पर प्रस्तुति दी.  à¤•à¤¿à¤¸à¥€ छात्र ने अपने क्षेत्र "बिहार" पर गीत गाया , तो किसी ने अपनी क्षेत्रीय भाषा "सदरी" में गीत प्रस्तुत किया , कुछ छात्रों ने भारत की भाषाई विविधता का  स्पष्ट वक्तव्य  से विवरण किया ...
कार्यक्रम में तृप्ति पाठक ( सांस्कृतिक समन्वयक ) , पूनम वर्मा (असिस्टेंट प्रोफेसर स्कूल ऑफ़ फार्मेसी) और अभिषेक त्रिपाठी प्रत्योगिता के जज के रूप में सभागार में मौजूद रहे..

Share This News :