Homeअपना शहर ,प्रमुख खबरे,slider news,
शहीदों के परिवारों को आईटीएम ने दिए दस लाख रूपए

ग्वालियर । वतन के लिए शहादत देना, वतन के हर इंसान को खुद से ज्यादा देशसेवा की भावना जगा जाती है। पुलवामा में शहीद हुए हमारे ऐसे ही वीर शहीदों के बेसहारा हुए परिवारों को अपना साथ देने के लिए आईटीएम यूनिवर्सिटी ने भी उन्हें आर्थिक मदद करते हुए यथासंभव भेट दी है। सामाजिक सरोकारों व सांस्कृतिक सभ्यता को हमेशा प्राथमिकता देने वाली आईटीएम यूनिवर्सिटी ने दस लाख रूप्ए की राशि प्रदान कर जवानों के परिवारों की मदद के लिए अपने भी हाथ बढ़ाए हैं। आईटीएम यूनिवर्सिटी की तरफ से परिवारों को दस लाख रूपए की राशि दान की गई है। इस राशि का चेक सीआरपीएफ वेलफेयर रिस्क फंड के लिए आईजी सीआरपीएफ आर पी पांडे को सुपुर्द किया गया। यह चेक आईटीएम यूनिवर्सिटी के कुलपति डॉ केके द्विवेदी, कुलसचिव ओमवीर सिंह व उपकुलसचिव अनिल माथुर द्वारा प्रदान किया गया। उन्होंने बताया कि शहीदों के परिवार की मदद के लिए यह राशि आईटीएम परिवार के सभी सदस्यों के एक दिन के वेतन और समता लोक संस्थान ट्रस्ट की सहायता से दी गई है। 

Share This News :