Homeराज्यो से ,
जहरीली शराब पीने से 41 की मौत, 45 गंभीर

 à¤…सम में जहरीली शराब पीने से जहां 41 लोगों की मौत हो गई है वहीं 45 अन्य का विभिन्न अस्पतालों में इलाज चल रहा है। इनमें से 20 की हालत चिंताजनक है। गुरुवार रात यह घटना गुवाहाटी से 300 किमी दूर गोलाघाट जिले के सलमोरा चाय बागान में हुई। घटना की जांच के आदेश दे दिए हैं। मुख्यमंत्री सर्बानंद सोनोवाल ने आबकारी विभाग के दो अधिकारियों को निलंबित कर दिया है। एक टीम को घटनास्थल भेजा गया है।

गोलाघाट जिले के संयुक्त निदेशक स्वास्थ्य रथिन बोरदलोई ने बताया कि बीमार लोगों को जब अस्पताल लाया गया था तब उन्हें उल्टी और सीने में दर्द की शिकायत थी। तत्काल सभी का इलाज शुरू किया गया, लेकिन अधिकांश लोगों को बचाया नहीं जा सका। गोलाघाट सिविल अस्पताल और जोरहाट मेडिकल कॉलेज में बीमार 45 अन्य लोगों का इलाज चल रहा है। इसमें 20 की हालत चिंताजनक है। कुछ दिन पहले उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में जहरीली शराब पीने से 100 से अधिक लोगों की मौत हो गई थी।

एडीशनल कमिश्नर के नेतृत्व में जांच टीम गठित राज्य के आबकारी मंत्री ने मामले की जांच के लिए एडीशनल कमिश्नर संजीब मेदी के नेतृत्व में एक चार सदस्यीय टीम का गठन कर दिया है। टीम को तीन दिन में अपनी रिपोर्ट देने को कहा गया है। उन्होंने बताया कि रिपोर्ट के आधार पर घटना के लिए जिम्मेदार लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

मजदूरी मिलने के बाद पी शराब भाजपा विधायक मृणाल सैकिया ने बताया कि बागान में काम करने वाले लोगों को मजदूरी मिली थी। इसके बाद 100 से अधिक लोगों ने मिलकर रात में शराब पी। बताया जाता है कि कई लोग शराब पीने के तुरंत बाद बीमार हो गए थे, लेकिन उन्हें अस्पताल नहीं ले जाया गया। स्थानीय लोगों ने पुलिस की मिलीभगत से अवैध शराब बेचे जाने का आरोप लगाया है। कांग्रेस विधायक रूपज्योति कुर्मी ने राज्य के आबकारी मंत्री के इस्तीफे की मांग के साथ ही मुख्यमंत्री से मृतकों को आर्थिक सहायता देने की मांग की है।

Share This News :