Homeअपना शहर ,
टोल प्लाजा घेरकर बदमाशों ने किए 100 राउंड फायर

मुरैना। à¤¨à¥‡à¤¶à¤¨à¤² हाईवे क्रमांक तीन स्थित छौंदा टोल प्लाजा को शनिवारा-रविवार रात करीब 12 बजकर 45 मिनट पर एक दर्जन हथियारबंद बदमाशों ने घेर लिया। बदमाशों ने यहां करीब आधे घंटे तक ताबड़तोड़ फायरिंग की। बदमाश टोल बिल्डिंग पर भी चढ़ गए और आमने-सामने गोलीबारी करने लगे। इस घटना से ठीक पहले एक व्यक्ति ने टोल मैनेजर को जान से मारने की धमकी भी दी थी। घटना की जानकारी टोल प्रबंधन ने पुलिस को दी है। पुलिस इस मामले में धमकी देने वाले और फायरिंग करने वाले बदमाशों के खिलाफ मामला दर्ज कर रही है। सूचना है कि हमला करने वाले विधायक एदल सिंह कंसाना के बेटे राहुल सिंह के समर्थक हैं।

टोल प्रबंधक एसबी सिंह सिकरवार ने बताया कि दिन के समय उनके मोबाइल पर राहुल कंसाना नाम के एक व्यक्ति ने फोन किया। आरोपित कंसाना ने टोल मैनेजर से कहा कि उसके नाम से जितनी भी गाड़ियां संचालित हैं उन्हें फ्री में निकालना होगा। अगर टोल मैनेजर ऐसा नहीं करेंगे तो उन्हें इसका परिणाम भुगतना होगा। टोल मैनेजर सिकरवार के मुताबिक आरोपी ने उन्हें जान से मारने की धमकी भी दी। इसी रात 12 बजकर 45 मिनट के आसपास कुछ हथियारबंद बदमाश टोल बिल्डिंग के पास पहुंचे और यहां तैनात गार्ड पर फायरिंग करने लगे। गार्ड्स ने टोल की दूसरी और तीसरी मंजिल पर मोर्चा संभाला, लेकिन बदमाशों ने हवाई फायरिंग बंद कर आमने-सामने की फायरिंग शुरू कर दी।इस दौरान कुछ बदमाश पीछे से टोल बिल्डिंग पर चढ़ गए और फायरिंग करने लगे। टोल पर तैनात दूसरे कर्मचारियों ने इस घटना की सूचना पुलिस को दी। पुलिस के पहुंचने तक बदमाश 100 राउंड फायरिंग कर चुके थे और मौके से भाग चुके थे। मैनेजर सिकरवार के मुताबिक बदमाश मुंह बांधे हुए थे और लगातार गालियां दे रहे थे। सूचना मिलते ही रात में पेट्रोलिंग कर रहे अधिकारी फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। अधिकारियों ने सीसीटीवी फुटेज देखे। फुटेज में बदमाश फायरिंग करते नजर आ रहे हैं। जबकि टोल प्लाजा के गार्ड भी जवाब में फायर करते नजर आ रहे हैं। फिलहाल मामले में एफआईआर दर्ज की जा रही है। वही प्रबंधन द्वारा बता आरोपित गए राहुल कंसाना की तलाश भी पुलिस ने शुरू कर दी है।

Share This News :