Homeदेश विदेश ,
LoC पर पाकिस्तान की गोलाबारी, PM मोदी ने भारतीय सेना को दिया फ्री हैंड

नियंत्रण रेखा पर बौखलाए पाकिस्तान की ओर से गोलाबारी जारी है. बुधवार शाम LoC पर रजौरी जिले के मेंढर, कृष्णा घाटी सेक्टर पर पाकिस्तान की ओर से सीजफायर का उल्लंघन किया गया. पाकिस्तान की ओर से दागे गए मोर्टार का भारतीय सेना की ओर से जवाब दिया जा रहा है. भारत के जवाबी कार्रवाई में पाकिस्तान की कई चौकियां तबाह हो गई हैं. इस बीच दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तीनों सेनाओं के प्रमुखों के साथ बैठक की. इस बैठक में एनएसए अजित डोभाल, रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण और आईबी के अफसर शामिल रहे.

सूत्रों के मुताबिक बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि हम पाकिस्तान के दबाव में नहीं आएंगे. भारतीय सेना को जवाब देने के लिए खुली छूट दे दी गई है. अब सेना समय तय करेगी कि कब उसे पाकिस्तान को जवाब देना है. बता दें, जैश के अड्डों की तबाही के बाद पाकिस्तान ने होश खो दिया है. उसने बुधवार सुबह भारतीय सीमा में घुसकर सैन्य ठिकानों पर हमले की कोशिश की. हिंदुस्तान ने पाकिस्तानी फौज की कोशिशों को नाकाम किया. दुश्मनों के जंगी जहाजों को वापस खदेड़ा. भारत की कार्रवाई में पाकिस्तान का एक फाइटर प्लेन तबाह हो गया है. एयरफोर्स के विमानों ने उसे मार गिराया.

पाकिस्तान के खिलाफ कार्रवाई में भारत को भी एक मिग का नुकसान हुआ है. भारतीय विदेश मंत्रालय ने माना कि इस कार्रवाई में हमारा एक पायलट विंग कमांडर अभिनंदन भी लापता है. पाकिस्तान ने भारतीय पायलट की गिरफ्तारी का दावा किया और कहा कि हिंदुस्तानी अधिकारी हमारे कब्जे में है. पाकिस्तानी फौज के दावों के बाद विदेश मंत्रालय ने सख्त चेतावनी दी है. पड़ोसी मुल्क को कहा कि फौरन हमारे जांबाज वापस करो.

बालाकोट समेट कई आतंकी ठिकानों पर भारतीय वायुसेना की एयरस्ट्राइक के बाद पाकिस्तान की सेना ने बुधवार को लगातार छठे दिन संघर्ष विराम का उल्लंघन किया. जम्मू कश्मीर के पुंछ जिले में नियंत्रण रेखा पर अग्रिम चौकियों पर गोलीबारी की और भारी मोर्टार दागे. अधिकारियों ने बताया कि भारतीय सेना ने मंगलवार की रात को सीमापार से गोलीबारी का करारा जवाब देते हुए नियंत्रण रेखा पर पांच पाकिस्तानी चौकियां नष्ट कर दी थी, जिससे कई पाक सैनिक घायल हुए हैं. पाकिस्तान की भारी गोलाबारी में पांच जवान घायल हुए.

अधिकारियों के अनुसार, बुधवार को पाकिस्तानी सैनिकों ने पुंछ जिले में शाम सात बजे मेंढर, बालाकोट और कृष्णाघाटी उप सेक्टरों में अग्रिम चौकियों और नागरिक बस्तियों पर भारी मोर्टार गोलाबारी की. छोटे हथियारों से भी गोलियां चलाईं. भारतीय सैनिकों ने इसका मुंहतोड़ जवाब दिया. मंगलवार को जम्मू, राजौरी और पुंछ जिलों के अधिकतर क्षेत्रों में नियंत्रण रेखा पर रात भर भारी गोलाबारी एवं गोलीबारी हुई. पाकिस्तानी सैनिक नागरिकों के मकानों से मोर्टार और मिसाइलें दागते नजर आए. वे ग्रामीणों को मानव ढाल के रूप में इस्तेमाल कर रहे थे. पाकिस्तानी सेना ने भारी हथियारों का इस्तेमाल किया तथा नागरिकों के मकानों पर 120 एमएम मोर्टार दागे.

Share This News :