Homeदेश विदेश ,
भारतीय पायलट अभिनंदन की बहादुरी का कायल हुआ पाकिस्तान

इस्लामाबाद। पाकिस्तान की गिरफ्त में आए विंग कमांडर अभिनंदन की बहादुरी की कायल पाकिस्तान की सेना भी हो गई है। उनकी जांबाजी के किस्से पाकिस्तान के अखबारों में छापे गए हैं। बताते चलें कि 27 फरवरी को पाकिस्तानी एफ-16 विमान भारतीय हवाई क्षेत्र में घुस आए थे और वे सैन्य ठिकानों को निशाना बनाने की फिराक में थे। इस दौरान मिग-21 बायसन से पेट्रोलिंग कर रहे विंग कमांडर अभिनंदन ने पाकिस्तानी विमानों को खड़ेद दिया।

इस दौरान अभिनंदन पाकिस्तानी विमानों का पीछा करते हुए एलओसी के सात किमी अंदर चले गए। इसके साथ ही उन्होंने एक मिसाइल पाकिस्तान के लड़ाकू एफ-16 विमान पर दागी। पाकिस्तान के लड़ाकू विमान का मलबा 28 फरवरी को पाक अधिकृत कश्मीर से बरामद कर लिया गया है। हालांकि, अभिनंदन का विमान भी इस मुठभेड़ में क्षतिग्रस्त होकर क्रैश हो गया।

वह पैराशूट से नीचे कूद गए और वह पाकिस्तान के एक गांव में जा पहुंचे। जमीन पर पहुंचने के बाद उन्होंने लोगों से पूछा कि मैं कहां हूं, भारत या पाकिस्तान में...। जब अभिनंदन को पता चला कि वह पाकिस्तान में हैं, तो उन्होंने लॉक शीट सहित कई दस्तावेज तालाब में फेंक दिए। कुछ अहम जानकारी वाले कागज वह खा गए, ताकि पाकिस्तानी सेना को कोई जानकारी नहीं मिले। पाकिस्तानी अधिकारियों को उनके पास से सर्वाइवल रजिस्टर और सर्विस रिवाल्वर ही मिली है।

इस दौरान पाकिस्तानी लोगों की भीड़ ने उन्हें घेर लिया। अपनी सर्विस रिवॉल्वर से अभिनंदन ने लोगों को पीछे खदेड़ने के लिए फायर भी किया। इस दौरान पाकिस्तानी सेना के जवान वहां पहुंच गए और अभिनंदन को हिरासत में ले लिया। जांबाज विंग कमांडर के पकड़े जाने के बाद लोगों ने उनके साथ मारपीट की। हालांकि, सेना के जवान उन्हें भीड़ से बचाकर ले गए। पाकिस्तानी सेना के जवानों ने विंग कमांडर से कई जानकारी हासिल करनी चाही।

मगर, विंग कमांडर ने सिर्फ अपना नाम और सर्विस नंबर बताया। उन्होंने यह भी नहीं बताया कि वह कहां तैनात थे और कौन सा फाइटर जेट उड़ा रहे थे। पाकिस्तान की सेना के जवान भी अभिनंदन की बहादुरी की तारीफ कर रहे हैं। पाकिस्तान की गिरफ्त में होने के बाद भी वह काफी शांत नजर आ रहे थे।

Share This News :