Homeदेश विदेश ,
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का बड़ा बयान, कहा- भारत और पाक से मिल सकती है अच्छी खबर

हनोई। उत्तर कोरिया के तानाशाह किम जोंग उन से मुलाकात के लिए ताइवान के हनोई में मौजूद राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की भारत और पाकिस्तान के वर्तमाना हालात पर नजर है। ट्रंप जहां किम जोंग उन से बात कर रहे हैं वही उन्होंने इस सब के बीच भारत-पाकिस्तान के हालातों को लेकर एक बयान सामने आया है।

मीडिया में आ रहे राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बयान के अनुसार जल्द भारत और पाकिस्तान की तरफ से एक बड़ी अच्छी खबर आने वाली है। दोनों इस तरफ बढ़ रहे हैं।

ट्रंप के बयान में कहा गया है, 'जल्द भारत और पाकिस्तान की तरफ से अच्छी खबर आने वाली है। वो दोनों इस तरफ आगे बढ़ रहे हैं और हम इसमें शामिल हैं, हमने उन्हें रोका है। हमारे पास संभवतः कुछ अच्छी खबर आने वाली है। उम्मीद है कि यह सब एक अंत की तरफ बढ़ेगा। यह लंबे समय से चला आ रहा है, दशकों से।

राष्ट्रपति ट्रंप के इस बयान को लेकर अब तरह-तरह के कयास लगाए जाने लगे हैं। हालांकि, यह अच्छी खबर क्या है और कब सामने आएगी इसे लेकर उन्होंने कोई जानकारी नहीं दी है। बता दें कि ट्रंप का यह बयान भारत और पाक के बीच गहराते जा रहे तनाव के दौरान आया है। जहां भारतीय वायुसेना का एक विंग कमांडर पाक की हिरासत में है वहीं भारत की तीनों सेनाओं के प्रमुख आज शाम 5 बजे एक संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस करने वाले हैं।

Share This News :