Homeअपना शहर ,slider news,
ग्वालियर को 8 नई फ्लाइट की सौगात, हैदराबाद, कोलकाता, जम्मू से जुड़ा शहर

ग्वालियर। ग्वालियर को हैदराबाद, कोलकाता, बेंगलुरु, जम्मू सहित 8 नई उड़ानों की सौगात मिली है। नई फ्लाइट 31 मार्च से शुरू होगी। केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर और स्पाइस जेट के चेयरमैन अजय सिंह ने एक कार्यक्रम में इसकी घोषणा की। इसके बाद ग्वालियर देश के अन्य बड़े शहरों से हवाई मार्ग से सीधे जुड़ जाएगा।

ग्वालियर में आयोजित एक कार्यक्रम में शहर को इन नई उड़ानों की सौगात मिलीं। इसके बाद ग्वालियर शहर हैदराबाद, जम्मू, बेंगलुरु, कोलकाता से जुड़े जाएगा। इसके अलावा स्पाइस जेट ने भोपाल-उदयपुर उड़ान की भी शुरुआत भी की। इसे मिलाकर मध्यप्रदेश के लिए 12 नई फ्लाइट की घोषणा की गई।

हैदराबादए कोलकाताए बैगलुरूए जम्मू के लिए हवाई सेवा का औपचारिक शुभारंभ। फ्लाइट सेवा 31 मार्च से शुरू होगी। केन्द्रीय मंत्री नरेन्द्र सिह तोमर मुखय अतिथि एवं स्पाइस जेट के चेयरमैन अजय सिह मौजूद। कार्यक्रम में परंपरा के तहत फ्लाइट का पहला बोर्डिंग पास केंद्रीय मंत्री तोमर को दिया गया। तोमर ग्वालियर से जम्मू जाने वाली पहली फ्लाइट के पहले पैसेंजर होंगे। उनके अलावा ग्वालियर के महापौर को भी बोर्डिंग पास दिया।

Share This News :