Homeदेश विदेश ,प्रमुख खबरे,slider news,
पाक ने अभिनंदन को नए कपड़े तो दिलाए, लेकिन नहीं लौटाई पिस्टल

नई दिल्ली। भारतीय वायुसेना के पायलट अभिनंदन को लेकर कुछ रोचक खुलासे हुए हैं। खबर है कि वाघा बॉर्डर से लौटते वक्त अभिनंदन ने जो कपड़े पहन रखे थे, वे पाकिस्तान ने सरकार ने दिए थे। मालूम हो, अभिनंदन जब पीओके में पैराशूट से गिरे थे, तब उन्होंने भारतीय वायुसेना की वर्दी पहन रखी थी। हालांकि पाकिस्तान ने अभिनंदन की पिस्टल नहीं लौटाई।

जानकारी के मुताबिक, पाकिस्तान ने भारतीय पायलट का पूरा सामान वापस नहीं किया। अभिनंदन की घड़ी, मोजे और चश्मा तो लौटा दिया, लेकिन उनकी पिस्टल, मैप और सर्वाइवल किट को वापस नहीं किया।

मालूम हो, पाकिस्तान की गिरफ्त में 59 घंटे बिताने के बाद विंग कमांडर अभिनंदन शुक्रवार की रात करीब 9 बजे भारत वापस लौट आए थे। वाघा-अटारी सीमा से भारत आने के बाद उन्हें वायुसेना के अधिकारी सीधे नई दिल्ली ले गए थे, जहां उनके कई मेडिकल टेस्ट किए जा रहे हैं। अभिनंदन ने कहा है कि वह ठीक हैं और जल्द ही ड्यूटी ज्वाइन करेंगे।

इस जांबाज पायलट की देश में वापसी के लिए पूरा देश पलकें बिछाए बैठा था। हर कोई सोशल मीडिया में बहादुर पायलट की तारीफ कर रहा है। पीएम नरेंद्र मोदी ने भी शनिवार को विज्ञान भवन कार्यक्रम में एयरफोर्स के पायलट विंग कमांडर अभिनंदन वर्तमान की जमकर तारीफ की।

Share This News :