Homeदेश विदेश ,प्रमुख खबरे,slider news,
मिग ने गिराया PAK का F16 जेट, क्या करेगा जब राफेल-सुखोई करेंगे अटैक

पुलवामा आतंकी हमले के जवाब में पाकिस्तान में घुसकर भारतीय वायुसेना से कार्रवाई की थी. आतंकी ठिकानों पर एयरस्ट्राइक हुई थी. इन मुद्दों को लेकर सोमवार को वायुसेना प्रमुख बीएस धनोआ ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इस दौरान उन्होंने वायुसेना से जुड़ी कई बड़ी बातें बताई.

एयर चीफ मार्शल बीएस धनोआ ने एक सवाल के जवाब में यह भी बताया कि कैसे आने वाले वक्त में जगुआर, मिग 29, मिराज 2000 जैसे लड़ाकू विमानों को रिप्लेस कर दिया जाएगा. इनकी जगह और अधिक अत्याधुनिक विमान भारतीय वायुसेना के पास होंगे.

एयर चीफ मार्शल ने कहा कि सितंबर तक रफाल भारत के पास होगा. कुल 38 रफाल लड़ाकू विमान के ऑर्डर दिए गए हैं. उन्होंने कहा कि 40 एलसीए (Light Combat Aircraft) भी मिलने वाले हैं. एचएएल सुखोई-30 एयरक्राफ्ट तैयार कर रहा है.
वहीं, उन्होंने कहा कि 83 एलसीए हासिल करने के लिए भी प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. इसके लिए अब प्राइस निगोसिएशन कमेटी अपना काम करेगी. उन्होंने कहा कि आने वाले वक्त में और नए एयरक्राफ्ट भारतीय वायुसेना के पास होंगे. फिर जगुआर, मिग 29, मिराज 2000 जैसे लड़ाकू विमानों को इनसे रिप्लेस किया जा सकेगा.

वहीं, पाकिस्तान में की गई एयरस्ट्राइक से कितने आतंकी मरे, इस सवाल पर धनोआ ने कहा- 'वायुसेना का काम अपने टारगेट को हिट करना है. हम ये नहीं गिनते की वहां कितना नुकसान हुआ है. अगर हमारे टारगेट सही नहीं लगे और सिर्फ जंगल में बम गिराए होते तो पाकिस्तान की ओर से जवाब क्यों आता. कैजुएलिटी कितनी हुई हैं, इसका आंकड़ा सरकार ही जारी कर सकती है.'

पाकिस्तान के विमान को तबाह करने वाले विंग कमांडर अभिनंदन वर्धमान पर उन्होंने कहा- 'अभी उनकी फिटनेस की जांच चल रही है, अगर वह फिट होते हैं तो दोबारा लड़ाकू विमान उड़ा सकते हैं.'
एयरस्ट्राइक में मिग-21 क्यों इस्तेमाल किया गया? इस पर वायुसेना प्रमुख ने कहा- 'मिग-21 हमारा एक कामगार विमान है, जिसे अपग्रेड कर दिया गया है. इस विमान के पास बेहतर रडार है.जो भी विमान हमारे बेड़े में है, हम उसे अपनी लड़ाई में इस्तेमाल करते हैं.'



पुलवामा आतंकी हमले के जवाब में पाकिस्तान में घुसकर भारतीय वायुसेना से कार्रवाई की थी. आतंकी ठिकानों पर एयरस्ट्राइक हुई थी. इन मुद्दों को लेकर सोमवार को वायुसेना प्रमुख बीएस धनोआ ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इस दौरान उन्होंने वायुसेना से जुड़ी कई बड़ी बातें बताई.

एयर चीफ मार्शल बीएस धनोआ ने एक सवाल के जवाब में यह भी बताया कि कैसे आने वाले वक्त में जगुआर, मिग 29, मिराज 2000 जैसे लड़ाकू विमानों को रिप्लेस कर दिया जाएगा. इनकी जगह और अधिक अत्याधुनिक विमान भारतीय वायुसेना के पास होंगे.

एयर चीफ मार्शल ने कहा कि सितंबर तक रफाल भारत के पास होगा. कुल 38 रफाल लड़ाकू विमान के ऑर्डर दिए गए हैं. उन्होंने कहा कि 40 एलसीए (Light Combat Aircraft) भी मिलने वाले हैं. एचएएल सुखोई-30 एयरक्राफ्ट तैयार कर रहा है.
वहीं, उन्होंने कहा कि 83 एलसीए हासिल करने के लिए भी प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. इसके लिए अब प्राइस निगोसिएशन कमेटी अपना काम करेगी. उन्होंने कहा कि आने वाले वक्त में और नए एयरक्राफ्ट भारतीय वायुसेना के पास होंगे. फिर जगुआर, मिग 29, मिराज 2000 जैसे लड़ाकू विमानों को इनसे रिप्लेस किया जा सकेगा.

वहीं, पाकिस्तान में की गई एयरस्ट्राइक से कितने आतंकी मरे, इस सवाल पर धनोआ ने कहा- 'वायुसेना का काम अपने टारगेट को हिट करना है. हम ये नहीं गिनते की वहां कितना नुकसान हुआ है. अगर हमारे टारगेट सही नहीं लगे और सिर्फ जंगल में बम गिराए होते तो पाकिस्तान की ओर से जवाब क्यों आता. कैजुएलिटी कितनी हुई हैं, इसका आंकड़ा सरकार ही जारी कर सकती है.'

पाकिस्तान के विमान को तबाह करने वाले विंग कमांडर अभिनंदन वर्धमान पर उन्होंने कहा- 'अभी उनकी फिटनेस की जांच चल रही है, अगर वह फिट होते हैं तो दोबारा लड़ाकू विमान उड़ा सकते हैं.'
एयरस्ट्राइक में मिग-21 क्यों इस्तेमाल किया गया? इस पर वायुसेना प्रमुख ने कहा- 'मिग-21 हमारा एक कामगार विमान है, जिसे अपग्रेड कर दिया गया है. इस विमान के पास बेहतर रडार है.जो भी विमान हमारे बेड़े में है, हम उसे अपनी लड़ाई में इस्तेमाल करते हैं.'



Share This News :