Homeराज्यो से ,खास खबरे,slider news,
कांग्रेस ने लोकसभा चुनाव के लिए 15 उम्मीदवारों का किया ऐलान, यूपी से 11 नाम

कांग्रेस पार्टी ने आगामी लोकसभा चुनाव के लिए 15 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कर दिया है. इस लिस्ट में उत्तर प्रदेश के 11 और गुजरात के 4 लोकसभा उम्मीदवारों के नाम शामिल हैं. लिस्ट के मुताबिक कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी अपने मौजूदा संसदीय क्षेत्र अमेठी से ही चुनावी मैदान में उतरेंगे जबकि यूपीए चेयरपर्सन सोनिया गांधी परंपरागत सीट रायबरेली से चुनाव लड़ेंगी.

कांग्रेस की पहली लिस्ट के मुताबिक पूर्व केंद्रीय मंत्री सलमान खुर्शीद फिर से यूपी की फर्रुखाबाद सीट से चुनावी मैदान में उतरेंगे. इसके अलावा सहारनपुर से इमरान मसूद, उन्नाव से अनु टंडन, अकबरपुर से राजाराम पाल, बदायूं से सलीम इकबाल शेरवानी, जालौन से बृजलाल खबरी, कुशीनगर से आरपीएन सिंह, फैजाबाद से निर्मल खत्री को टिकट दिया गया है.



उत्तर प्रदेश के 11 उम्मीदवारों में जितिन प्रसाद का नाम भी शामिल हैं जिन्हें धौरारा से टिकट दिया गया है. इसके अलावा गुजरात की अहमदाबाद वेस्ट सीट से राजू परमार, आणंद से भरत सिंह सोलंकी, वड़ोदरा से प्रशांत पटेल और छोटा उदयपुर से रंजीत मोहनसिंह राठवा को टिकट मिला है. 

महागठबंधन से कांग्रेस का किनारा?

 

कांग्रेस की पहली लिस्ट में यूपी से 11 उम्मीदवारों के नाम घोषित किए गए हैं जिससे इन कयासों को बल मिला है कि अब पार्टी सपा-बसपा के गठबंधन से अलग चुनाव लड़ेगी. सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव कांग्रेस को गठबंधन में सिर्फ रायबरेली और अमेठी सीट देना चाहते हैं लेकिन कांग्रेस के 11 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारने को दबाव बनाने की रणनीति बी माना जा रहा है. इसके बाद सपा-बसपा गठबंधन में कांग्रेस को साथ रखने के लिए उसे ज्यादा सीटें देनी होंगी, या फिर कांग्रेस इस गठबंधन के खिलाफ क्षेत्रीय दलों के सहयोग से चुनाव लड़ेगी.

 

Share This News :