Homeखेल ,
BCCI ने जारी की खिलाड़ियों की अनुबंध सूची, धवन-भुवनेश्वर को नुकसान, ऋषभ पंत को फायदा

बीसीसीआई ने गुरुवार देर रात टीम इंडिया के खिलाड़ियों के लिए वार्षिक अनुबंध की घोषणा की। इस अनुबंध में जहां भारतीय सलामी बल्लेबाज शिखर धवन और गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार को नुकसान उठाना पड़ा, वहीं ऋषभ पंत जैसे युवा खिलाड़ी को फायदा पहुंचा। नये अनुबंध के मुताबिक सलामी बल्लेबाज शिखर धवन और तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार को बीसीसीआई ने ए प्लस श्रेणी से बाहर कर दिया है।

नये अनुबंध भारतीय पुरुष टीम के सीनियर खिलाड़ियों की A+ श्रेणी में सिर्फ भारतीय कप्तान विराट कोहली, रोहित शर्मा और तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को जगह मिली है। वहीं A श्रेणी में अश्विन, जडेजा, भुवनेश्वर कुमार, पुजारा, रहाणे, धौनी, शिखर धवन, शमी, इशांत शर्मा, कुलदीप यादव और ऋषभ पंत को जगह मिली है।

 

BCCI Cricketers Contract 2019 (photo- BCCI)BCCI Cricketers Contract 2019 (photo- BCCI)BCCI Cricketers Contract 2019 (photo- BCCI)

भारतीय महिला सीनियर क्रिकेटर्स की सूची में ए ग्रेड में मिताली राज, हरमनप्रीत कौर, स्मृति मंधाना और पूनम यादव को जगह मिली है। जहां पुरुष सीनियर क्रिकेटर के A+ ग्रेड के प्लेयर्स को सलाना 7 करोड़ रुपये और A ग्रेड के प्लेयर्स को 5 करोड़ रुपये दिए जाएंगे। वहीं महिला सीनियर क्रिकेटर के A ग्रेड की खिलाड़ियों को 50 लाख रुपये सलाना दिए जाएंगे।

Share This News :