Homeअपना मध्यप्रदेश,
पकड़े हथियार तस्कर, 15 पिस्टल जब्त

जबलपुर एसटीएफ ने खंडवा से जबलपुर, कटनी, दमोह व रीवा जिलों में अपराधियों को हथियारों की तस्करी करने वाले गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया है। तस्करों के कब्जे से 32 बोर की 15 देसी पिस्टल जब्त की गई है। जब्त हथियार बुरहानपुर स्थित अवैध फैक्ट्रियों में बनाए गए हैं। एसटीएफ की टीम बुरहानपुर में दबिश की तैयारी कर रही है।एसटीएफ के प्रभारी निरीक्षक हरिओम दीक्षित ने बताया कि आरक्षक निर्मल सिंह पटेल को मुखबिर से सूचना मिली थी कि दो तस्कर हथियारों की डिलीवरी देने के लिए बुरहानपुर से खंडवा जा रहे हैं। जिस पर निरीक्षक गणेश सिंह ठाकुर, रघुवरी सरोते, छतरपाल सिंह पटेल, निर्मल सिंह पटेल, नीलेश दुबे, लेखन लोधी, अंजनी पाठक, हर्षवर्धन तिवारी की टीम बनाकर खंडवा भेजी गई। खंडवा में कोतवाली पुलिस की सहायता से घेराबंदी कर तस्करों को पकड़ लिया गया।गिरफ्त में आए तस्करों बुरहानपुर के पचोरी गांव निवासी गुरुनाम सिंह (20) और गुरुचरण सिंह (21) ने एसटीएफ को बताया कि हथियारों का उनका जाल जबलपुर समेत अन्य पड़ोसी जिलों में फैला है। बुरहानपुर में निर्मित कट्टा, पिस्टल, रायफल आदि वे इन जिलों के तस्करों को कम कीमत पर बेचते हैं।

Share This News :