Homeअपना मध्यप्रदेश,
लेखापाल को 15 हजार की रिश्‍वत लेते पकड़ा

 à¤‰à¤œà¥à¤œà¥ˆà¤¨ लोकायुक्त से आए दल ने शुक्रवार को जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय में स्कूल की मान्यता नवीनीकरण के नाम पर 15 हजार रुपए की रिश्वत लेते अकाउंटेंट मनीष मोर्य को पकड़ा है। वह शामगढ़ के एक निजी स्कूल संचालक से 20 हजार लोकायुक्त रुपए की रिश्वत मांग रहा था और मामला 15 हजार रुपए में तय हुआ था।

लोकायुक्त डीएसपी उज्जैन शैलेंद्रसिंह ठाकुर ने बताया कि शामगढ़ के सरस्वती कान्वेंट स्कूल संचालक राजेश जोशी निवासी शामगढ़ ने अपने निजी स्कूल की मान्यता को नवीनीकरण को लेकर ऑनलाइन आवेदन किया था। शिक्षा विभाग में संपर्क किया तो यहां मौजूद बाबू मनीष मोर्य ने जोशी से स्कूल के नवीनीकरण और मान्यता दिलाने के नाम पर 20 हजार रूपये की मांग की।दोनों ने बातचीत कर मामला 15 हजार पर तय किया था। उसके बाद राजेश ने लोकायुक्त उज्जैन कार्यालय में शिकायत दर्ज कराई थी। शुक्रवार को लोकायुक्त पुलिस ने राजेश को 15 हजार रुपए देकर मनीष के पास पहुंचाया। यहां जैसे ही मनीष ने 15 हजार रूपये लियेे, लोकायुक्त पुलिस ने मनीष को रंगे हाथों रिश्वत लेते हुए रंगे हाथोें पकड़ा। 

Share This News :