Homeराज्यो से ,
रैली में बोले राहुल गांधी- नरेंद्र मोदी की तरफ से मैं माफी मांगता हूं

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में जनसभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर राफेल डील से लेकर जीएसटी और किसान सम्मान निधि योजना तक वार किया. राहुल गांधी ने जीएसटी से कारोबारियों को नुकसान पहुंचने का जिक्र करते हुए कहा कि पीएम मोदी की इस भयंकर गलती के लिए मैं आपसे उनकी तरफ से माफी मांगता हूं.

जीएसटी से कारोबारियों को होने वाले नुकसान का हवाला देते हुए राहुल गांधी ने कहा कि हम गब्बर सिंह टैक्स को सच्ची जीएसटी में बदलेंगे, जिसमें एक साधारण टैक्स होगा. राहुल ने कारोबारियों को संबोधित करते हुए कहा, 'जीएसटी से आपका जो नुकसान हुआ और जो कष्ट हुआ है, उसके लिए मैं आपसे नरेंद्र मोदी की तरफ से माफी मांगता हूं. उन्होंने भयंकर गलती की है और हम इस गलती को सही करेंगे.'

इससे पहले जनसभा की शुरुआत में राहुल गांधी ने कहा, 'उत्तराखंड की पवित्र भूमि पर आकर मुझे बहुत खुशी हो रही है. सेना में उत्तराखंड की जो भागीदारी है, पूरा हिंदुस्तान उसका दिल से स्वागत करता है. पुलवामा में सीआरपीएफ के सैनिक शहीद हुए. पुलवामा ब्लास्ट के बाद हमने तुरंत कहा कि कांग्रेस पार्टी पूरे दम के साथ सरकार और देश के साथ खड़ी है. लेकिन उसी समय प्रधानमंत्री कॉर्बेट पार्क में वीडियो शूट में लगे हुए थे. मुस्कराते हुए साढ़े तीन घंटे वो यहां लगे रहे और दिनभर देशभक्ति की बात करते हैं.'

जब राहुल ने कहा- शर्म आनी चाहिए

पीएम किसान सम्मान निधि योजना के ऐलान पर भी राहुल गांधी ने मोदी सरकार को घेरा. राहुल ने वित्त मंत्री के रूप में पीयूष गोयल के बजट भाषण पर कहा कि संसद में पांच मिनट तक बीजेपी के सभी सांसदों ने नरेंद्र मोदी की तरफ देखकर तालियां बजाईं. राहुल ने कहा, 'मैंने खड़गे जी से पूछा ये तालियां क्यों बजा रहे हैं. उन्होंने बताया कि हिंदुस्तान के किसान को प्रतिदिन साढ़े तीन रुपये देने का फैसला किया है.'

Share This News :