Homeराज्यो से ,slider news,
कांग्रेस का SP-BSP को रिटर्न गिफ्ट, गठबंधन के खिलाफ 7 सीटों पर नहीं उतारेगी उम्मीदवार

कांग्रेस ने उत्तर प्रदेश में मायावती और अखिलेश के साथ सियासी गठबंधन को अनौपचारिक रूप से ही सही आगे बढ़ा दिया है. कांग्रेस ने रविवार को घोषणा की कि पार्टी राज्य में 7 लोकसभा सीटों पर कैंडिडेट नहीं खड़ा करेगी. कांग्रेस ने जिन सीटों पर उम्मीदवार नहीं उतारने का ऐलान किया है वे सीटें हैं मैनपुरी, कन्नौज, फिरोजाबाद. कांग्रेस उन सीटों पर भी अपने कैंडिडेट नहीं खड़े करेगी जहां से बसपा सुप्रीमो मायावती, आरएलडी के अजीत चौधरी और जयंत चौधरी चुनाव लड़ेंगे. मैनपुरी से मुलायम सिंह यादव सपा से चुनाव लड़ने वाले हैं.

बता दें कि कन्नौज से डिंपल यादव चुनाव लड़ रही हैं. मायावती के भी चुनाव लड़ने पर अब तक स्थिति स्पष्ट नहीं है. दरअसल रिपोर्ट आई थी प्रियंका गांधी वाड्रा का भीम आर्मी के मुखिया चंद्रशेखर से मुलाकात करना मायावती को कुछ ठीक नहीं लगा था. लेकिन कांग्रेस की ये रणनीति अखिलेश के साथ-साथ मायावती को भी खुश करने वाली है.

यूपी कांग्रेस अध्यक्ष राज बब्बर ने कहा कि कांग्रेस गोंडा और पीलीभीत सीट से भी अपने उम्मीदवार नहीं उतारेगी. उन्होंने कहा कि इन सीटों से कांग्रेस की सहयोगी अपना दल (कृष्णा दल गुट) के उम्मीदवार चुनाव लड़ेंगे. कांग्रेस ने शनिवार को ही इस पार्टी के साथ गठबंधन किया है.

कांग्रेस ने उतारे 35 उम्मीदवार

राज बब्बर ने कहा है कि महान दल के साथ कांग्रेस का गठबंधन है, लेकिन वे लोकसभा चुनाव 2019 कांग्रेस के चुनाव चिन्ह पर लड़ना चाहते हैं. उन्होंने कहा कि पार्टी हाईकमान इस पर अंतिम फैसला लेगा. उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने जन अधिकार पार्टी (JAP) के साथ 7 सीटों पर गठबंधन किया है. उनमें से JAP 5 पर लड़ेगी और कांग्रेस 2 सीटों पर लड़ेगी. बता दें कि यूपी की 80 लोकसभा सीटों में से कांग्रेस 35 सीटों के लिए कैंडिडेट के नाम का ऐलान कर चुकी है.

बता दें कि सपा-बसपा गठबंधन ने भी कांग्रेस के पारंपरिक गढ़ रहे अमेठी और रायबरेली से अपने कैंडिडेट नहीं उतारने का ऐलान किया है. माना जा रहा है कि सपा-बसपा के इसी फैसले का सम्मान करते हुए कांग्रेस ने इन दलों को 7 सीटों पर वॉकओवर देने का फैसला किया है.

 

Share This News :